यह ख़बर 18 जुलाई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

मेडिकल कॉलेजों के लिए समान प्रवेश परीक्षा अवैध : सुप्रीम कोर्ट

खास बातें

  • सुप्रीम कोर्ट ने आज अपने फैसले में सभी मेडिकल कॉलेजों के लिए कॉमन इंट्रेंस टेस्ट को खारिज कर दिया, जिसे मेडिकल काउंस ऑफ इंडिया ने लागू किया था।
नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट ने एमबीबीएस, बीडीएस और स्नातकोत्तर मेडिकल कोर्स में दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित करने की मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया (एमसीआई) की अधिसूचना को आज रद्द कर दिया।

सुप्रीम कोर्ट की तीन न्यायाधीशों की पीठ ने 2:1 से दिए फैसले में राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा के लिए अधिसूचना को गैरकानूनी करार दिया।

शीर्ष अदालत ने हालांकि स्पष्ट किया कि इस फैसले से उन दाखिलों पर प्रभाव नहीं पड़ेगा, जो पहले ही लिए जा चुके हैं।

न्यायमूर्ति एआर दवे ने प्रधान न्यायाधीश न्यायमूति अल्तमस कबीर और न्यायमूर्ति विक्रमजीत सेन के फैसले से असहमति जताई।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बहुमत के आधार पर दिए गए फैसले में पीठ ने कहा कि एमसीआई को अखिल भारतीय चिकित्सा प्रवेश परीक्षा के बारे में सिफारिश करने का अधिकार नहीं है। पीठ ने कहा कि एमसीआई की अधिसूचना संविधान के अनुच्छेद 19, 25, 26, 29 और 30 का उल्लंघन है।