Coronavirus Updates: देश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,51,767 पर पहुंचे, मरने वाले लोगों की संख्या 4,337 हुई

Coronavirus News Updates: मंत्रालय के बुलेटिन के मुताबिक 83,004 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि 64,425 लोग स्वस्थ हो गए हैं और एक मरीज विदेश चला गया है.

Coronavirus Updates: देश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,51,767 पर पहुंचे, मरने वाले लोगों की संख्या 4,337 हुई

Coronavirus Lockdown Update: जारी है कोरोनावायरस के खिलाफ जंग

Coronavirus Updates: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि बीते 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 6,387 नए मामले सामने आए और संक्रमण से 170 लोगों की मौत हुई. इसके साथ देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 1,51,767 पर पहुंच गए तथा संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 4,337 हो गई. मंत्रालय के बुलेटिन के मुताबिक 83,004 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि 64,425 लोग स्वस्थ हो गए हैं और एक मरीज विदेश चला गया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘करीब 42.45 प्रतिशत मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं.' कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. मंगलवार सुबह से जिन 170 लोगों की मौत हुई है उनमें से 97 महाराष्ट्र में, 27 गुजरात में, 12 दिल्ली में, नौ तमिलनाडु में, पांच-पांच मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में, तीन राजस्थान में, एक-एक मरीज की मृत्यु आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, केरल, तेलंगाना और उत्तराखंड में हुई. अब तक संक्रमण से देश में कुल 4,337 मरीजों की मौत हुई है जिनमें सर्वाधिक 1,792 मरीजों की मौत महाराष्ट्र में, 915 मरीजों की मौत गुजरात में हुई है. मध्य प्रदेश में यह संख्या 305 है, दिल्ली में संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 288 और पश्चिम बंगाल में 283 है. राजस्थान और उत्तर प्रदेश दोनों ही राज्यों में संक्रमण के कारण 170 लोगों की मौत हुई, तमिलनाडु में 127 की और आंध्र प्रदेश तथा तेलंगाना दोनों ही राज्यों में 57 लोगों की मौत हुई. कोविड-19 के कारण कर्नाटक में मृतक संख्या 44 और पंजाब में 40 पहुंच गई है. जम्मू-कश्मीर में 24 लोगों की, हरियाणा में 17 की, बिहार में 13 की, ओडिशा में सात की, केरल में छह की, हिमाचल प्रदेश में पांच लोगों की, झारखंड, उत्तराखंड, चंडीगढ़ तथा असम में चार-चार लोगों की मौत संक्रमण के कारण हुई. मेघालय में कोविड-19 के कारण एक व्यक्ति की मौत हुई.

Coronavirus (Covid-19) Updates in Hindi :

May 27, 2020 23:50 (IST)
त्रिपुरा में रेलवे पेंट्री कार का स्टाफ कोरोना संक्रमित पाया गया.
May 27, 2020 21:25 (IST)
दिल्ली उपराज्यपाल कार्यालय में कार्यरत एक कनिष्ठ सहायक में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई: सूत्र
May 27, 2020 21:12 (IST)
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 2,190 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 56,948 तक पहुंची; संक्रमण के कारण 105 और मौतें होने के बाद मृतकों की कुल संख्या 1,897 हुई: स्वास्थ्य अधिकारी

May 27, 2020 19:58 (IST)
कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिये लागू लॉकडाउन के चलते नीदरलैंड में फंसे 276 भारतीय विशेष केएलएम विमान के जरिये स्वदेश पहुंच गए हैं. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.
May 27, 2020 19:33 (IST)
उच्चतम न्यायालय ने विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए दस दिन तक एयरइंडिया की गैर नियमित उड़ानों में बीच की सीट पर छह जून तक यात्रियों को बिठाने की अनुमति देने के अपने आदेश में सुधार करने से बुधवार को इंकार कर दिया.
May 27, 2020 18:37 (IST)
मुजफ्फरगनर में कोरोनावायरस संक्रमण से 83 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई. वहीं, 10 प्रवासी श्रमिकों में बुधवार को कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है. ये हाल ही में तमिलनाडु से मुजफ्फरनगर लौटे थे. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
May 27, 2020 18:19 (IST)
ठाणे जिले में स्वास्थ्य विभाग के एक 40 वर्षीय डॉक्टर के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद कल्याण डोंबिवली नगर निगम की प्रशासनिक इमारत को बुधवार का बंद कर दिया गया.
May 27, 2020 17:32 (IST)
लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्य या जिले में चले गए कक्षा 10वीं, 12वीं के छात्र बाकी बची परीक्षा वहीं दे सकते हैं: मानव संसाधन विकास मंत्री 
May 27, 2020 16:33 (IST)
रेलवे प्रवासी कामगारों के लिए विशेष रेलगाड़ियां अपनी मर्जी और शर्तों पर चला रहा है: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 
May 27, 2020 15:31 (IST)
हमारे हवाई अड्डों से मंगलवार को 445 विमानों का संचालन हुआ, जिनमें 62,641 यात्री सवार थेः नागरिक विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी 
May 27, 2020 15:15 (IST)
उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना वायरस के 38 नए मामले सामने आने से प्रदेश में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 438 हो गयी. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी बुलेटिन के अनुसार, कोविड-19 के ताजा मामलों में से 16 टिहरी जिले में, 13 पौडी जिले में, छह हरिद्वार जिले में और तीन देहरादून जिले में सामने आए हैं.
May 27, 2020 13:45 (IST)
सीआईएसएफ में कोरोना मरीजो की तादाद 95 पहुंची
सीआईएसएफ में कोरोना मरीजो की तादाद 95 पहुंची. बीते 24 घंटे में 22 नए मामले आए हैं. 13 मामले अकेले मुंबई के मझगांव डॉक्वार्ड से है. जबकि दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर 3 जवान 26 मई को पॉजिटिव हुए और 18 जवान 25 मई को कोरोना संक्रमित हुए थे. दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर कुल 28 जवान कोरोना के मरीज हैं. अब तक 137 जवान ठीक भी हो गए हैं.
May 27, 2020 10:52 (IST)
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से दो और लोगों की बुधवार को मौत हो जाने से राज्य में इस वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 172 हो गई है.
May 27, 2020 10:09 (IST)
चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के एक मामले की पुष्टि हुई है और 28 ऐसे नए मामले सामने आए हैं जिनमें संक्रमण के लक्षण नहीं हैं और इनमें से ज्यादातर मामले वुहान से हैं.
May 27, 2020 09:51 (IST)
मेघालय में पांच और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है.
May 27, 2020 09:24 (IST)
अब तक कुल पॉजिटिव मामले-151767

अब तक ठीक हुए--64426

अब तक हुई मौत-4337

24 घन्टे में नए 6387 मामले, 170 मौत

42.45% रिकवरी रेट
May 27, 2020 08:23 (IST)
ओडिशा में एक लाख लोगों ने पृथक-वास की अवधि पूरी कर ली है. इनमें से ज्यादातर लोग दूसरे राज्यों से लौटे प्रवासी मजदूर हैं. मुख्य सचिव ए के त्रिपाठी ने बताया कि ओडिशा के कोरोना वायरस प्रबंधन के मॉडल की सभी ने तारीफ की है.
May 27, 2020 08:17 (IST)
झारखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने राज्य सरकार को आड़े हाथों में लेते हुए कहा कि वह कोरोना वायरस के संक्रमण काल में हर मोर्चे पर पूरे तरीके से विफल रही है और कोविड-19 से निपटने के लिए ट्विटर और आभासी दुनिया पर ही सारे इंतजाम किये हैं.
May 27, 2020 06:10 (IST)
मुंबई के धरावी में कोरोना के 38 नये मामले आए सामने
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई स्थित सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में मंगलवार को कोरोनावायरस से संक्रमण के 38 नये मामले सामने आए. इसके साथ ही यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,621 हो गई है.
May 27, 2020 05:59 (IST)
मुंबई में कोविड-19 के 1,002 नये मामले सामने आये, 39 और लोगों की मौत हुई
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में मंगलवार को कोविड-19 के 1,002 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 32,791 हो गई। वहीं इस अवधि में 39 और लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हुई जिससे मृतक संख्या बढ़कर 1,065 हो गई. 
May 27, 2020 05:58 (IST)
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढकर 14 हुई, अब तक 2968 संक्रमित
बिहार में नालंदा जिले में कोरोना वायरस संक्रमित एक और मरीज की मृत्यु के साथ प्रदेश में इस रोग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गयी है. 
May 27, 2020 05:58 (IST)
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ा, 95 निषिद्ध क्षेत्र
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार नए मामले सामने आने के बाद राज्य के 95 स्थानों को निषिद्ध क्षेत्र के रूप में चिन्हित किया गया है. 

May 27, 2020 05:58 (IST)
झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 29 नये मामले सामने आये, कुल मामले बढ़कर 426 हुए
झारखंड में लौटे प्रवासी श्रमिकों के कारण कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने का क्रम जारी है और पिछले चौबीस घंटे में कुल 29 नये मामले सामने आने से राज्य में कुल मामले बढ़कर 426 हो गए हैं. 

May 27, 2020 05:57 (IST)
आईसीएमआर ने कोविड-19 जांच के लिए 4,500 रुपये की मूल्य सीमा हटाई
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कोविड-19 की रियल टाइम पॉलीमेरेस चेन रिएक्शन (आरटी-पीसीआर) जांच के लिए निर्धारित अधिकतम 4,500 रुपये की शुल्क सीमा हटा दी है। आईसीएमआर ने कहा कि राज्य और केंद्र शासित प्रदेश निजी प्रयोगशालाओं से बातचीत करके आपसी सहमति से जांच की कीमत तय कर सकते हैं. 
May 27, 2020 05:57 (IST)
स्कूल और कालेज खोलने की अभी अनुमति नहीं: गृह मंत्रालय
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलवार रात को कहा कि स्कूल और कालेज खोलने पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है और देशभर में सभी शैक्षणिक संस्थान खोलने पर अभी भी रोक है. 

May 27, 2020 05:57 (IST)
हिमाचल में कोविड-19 के 24 नए मामले, कुल मामले बढ़कर हुए 248 हुए
हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस के 24 मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 248 हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.