यह ख़बर 22 जून, 2014 को प्रकाशित हुई थी

कांग्रेस का आरोप, 'मध्य प्रदेश परीक्षा घोटाले में उमा भारती भी शामिल'

इस घोटाले में कई लोग गिरफ्तार हो चुके हैं

भोपाल:

मध्य प्रदेश के व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) घोटाले में उस समय नया मोड़ आ गया, जब मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता केके मिश्रा ने इस घोटाले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के परिवार के लोग और उमा भारती के शामिल होने का आरोप लगाया।

उन्होंने बीजेपी के कई मंत्रियों पर भी घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया है। हालांकि बीजेपी ने कांग्रेस के इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

पुलिस अब तक इस घोटाले में पूर्व तकनीकी शिक्षा मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा समते कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पूर्व पीए प्रेम प्रसाद को भी एसटीएफ ने पेश होने का नोटिस भेजा है। इस घोटाले में न केवल मेडिकल, बल्कि टीचर, नर्स और पुलिस महकमे में भी पैसे लेकर भर्ती करने का आरोप है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com