तीन तलाक बिल पर बीजेपी और जेडीयू में मतभेद, कांग्रेस ने कहा- एनडीए छोड़ दें नीतीश, नहीं तो अस्तित्व हो जाएगा खत्म

कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह ने कहा कि जद(यू)और भाजपा के बीच अयोध्या में राम मंदिर निर्माण तथा तीन तलाक पर प्रतिबंध जैसे अहम मुद्दों पर विचारधारा में गंभीर मतभेद हैं.

तीन तलाक बिल पर बीजेपी और जेडीयू में मतभेद, कांग्रेस ने कहा- एनडीए छोड़ दें नीतीश, नहीं तो अस्तित्व हो जाएगा खत्म

नई दिल्ली:

जनता दल (यूनाइटेड) के तीन तलाक विधेयक का विरोध करने पर दृढ़ रहने के बीच कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि अब वक्त आ गया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी भाजपा की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से बाहर निकल जाए अथवा बिहार से उसका अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा.   उधर, भाजपा ने बिहार में उसके सहयोगी दल जदयू के विधेयक पर अलग रुख को कमतर करने का प्रयास किया और कहा कि विकास के मुद्दे पर एनडीए में कोई मतभेद नहीं है.  कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह ने कहा कि जद(यू)और भाजपा के बीच अयोध्या में राम मंदिर निर्माण तथा तीन तलाक पर प्रतिबंध जैसे अहम मुद्दों पर विचारधारा में गंभीर मतभेद हैं. सिंह ने यहां कहा कि जद(यू) को यह समझना चाहिए कि अगर वह एनडीए में बना रहता है तो उसका बिहार में जनता के बीच खड़ा होना मुश्किल हो जाएगा. ऐसा होने पर राज्य से उसका अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा.  

Triple Talaq Bill पर NDA के साथ नहीं जेडीयू, BJP ने वोट बैंक की राजनीति बताया तो कांग्रेस ने ली चुटकी

गौरतलब है कि जद(यू) ने तीन तलाक के मुद्दे पर अपना रूख उस वक्त ही स्पष्ट दिया था जब केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने इस पर अध्यादेश को मंजूरी दी थी. विधेयक को राज्यसभा में भेजे जाने के बाद पार्टी के राज्य इकाई के अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने स्पष्ट कर दिया था कि जद(यू) इस विधेयक का समर्थन नहीं करेगा. जदयू के रुख को कमतर करने का प्रयास करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा, ‘‘सहयोगी दलों की राम मंदिर, अनुच्छेद 370, समान नागरिक संहिता और तीन तलाक पर पहले से ही अलग राय रही है. लेकिन विकास के मुद्दे पर राजग में कोई मतभेद नहीं है.'

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर क्या चाहते हैं अयोध्या के लोग​

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com