कांग्रेस ने चीन पर साधा निशाना, कहा- भारत-पाक मुद्दे पर तीसरा पक्ष स्वीकार नहीं

कांग्रेस ने कहा कि भारत एवं पाकिस्तान के बीच के मुद्दे द्विपक्षीय हैं और इसमें किसी भी तीसरे पक्ष का दखल स्वीकार नहीं किया जा सकता.

कांग्रेस ने चीन पर साधा निशाना, कहा- भारत-पाक मुद्दे पर तीसरा पक्ष स्वीकार नहीं

मनीष तिवारी (फाइल फोटो)

खास बातें

  • कांग्रेस ने चीन पर साधा निशाना
  • कहा- भारत-पाक मुद्दे पर तीसरा पक्ष स्वीकार नहीं
  • भारत सरकार की ओर से भी इस पर प्रतिक्रिया आई है
नई दिल्ली:

भारत और चीन के साथ पाकिस्तान को शामिल करते हुए त्रिपक्षीय बातचीत के सुझाव पर भारत सरकार की ओर से तुरंत प्रतिक्रिया आई. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि 'हमें इस संबंध में चीन सरकार की ओर से कोई सुझाव नहीं मिले हैं. हम इस सुझाव को राजदूत का व्यक्तिगत विचार मानते हैं. भारत-पाकिस्तान के संबंध स्वाभाविक रूप से पूरी तरह द्विपक्षीय हैं और इसमें किसी तीसरे पक्ष के शामिल होने की कोई संभावना नहीं है.'  कांग्रेस ने भी भारत में चीन के राजदूत के इस बयान की निंदा की है.

यह भी पढ़ें: चीन ने कहा- नहीं झेल सकते और 'डोकलाम', दो पड़ोसियों में विवाद सामान्य बात

कांग्रेस ने कहा कि भारत एवं पाकिस्तान के बीच के मुद्दे द्विपक्षीय हैं और इसमें किसी भी तीसरे पक्ष का दखल स्वीकार नहीं किया जा सकता. पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम चीन के राजदूत के बयान की निंदा करते हैं, हम उम्मीद करते हैं कि भारत सरकार भी इस बयान का खंडन करेगी. हमारा ये मानना रहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच जो भी मसले हैं, वो आपस की बातचीत से सुलझाए जाने चाहिए. इसमें किसी तीसरे पक्ष की भूमिका को स्वीकार नहीं किया जा सकता.’’

VIDEO: वन बेल्ट वन रोड पर PM मोदी का निशाना
उन्होंने कहा, ‘‘ शिमला समझौते के बाद भारत की हर सरकार ने यही रुख अपनाया है और संसद के प्रस्ताव में भी यही बात की गई कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुद्दों को आपसी बातचीत से सुलझाया जाएगा.’’  गौरतलब है कि चीनी राजदूत लोउ झाओहुई ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि कुछ भारतीय मित्रों ने भारत, चीन और पाकिस्तान की भागीदारी वाली एक त्रिपक्षीय बैठक का सुझाव दिया है जो एक बहुत ही रचनात्मक विचार है


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com