अंपाति विधानसभा सीट जीतकर कांग्रेस मेघालय विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी बनी

कांग्रेस प्रत्याशी मिआनी डी शिरा ने 3191 मतों से चुनाव जीता, एनपीपी प्रत्याशी क्लेमेंट जी मोमिन हुए पराजित

अंपाति विधानसभा सीट जीतकर कांग्रेस मेघालय विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी बनी

शिलॉन्ग:

कांग्रेस प्रत्याशी मिआनी डी शिरा ने मेघालय की अंपाति विधानसभा सीट जीत ली है. इसके साथ ही विपक्षी कांग्रेस मेघालय विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. इस सीट पर मिआनी के पिता मुकुल संगमा के इस्तीफे के बाद उपचुनाव कराया गया था.

मुख्य चुनाव अधिकारी एफआर खरकोंगोर ने बताया , ‘‘कांग्रेस प्रत्याशी मिआनी डी शिरा ने 3191 मतों से चुनाव जीत लिया. मिआनी के खाते में जहां 14,259 मत आए वहीं एनपीपी प्रत्याशी क्लेमेंट जी मोमिन को कुल 11,069 वोट मिले. ’’ उन्होंने बताया कि तीसरे स्थान पर एक निर्दलीय प्रत्याशी सुभांकर कोच रहे जिन्हें 360 वोट मिले. शिरा के पिता और पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने इस साल के शुरुआत में यह सीट खाली की थी जिसके बाद यहां उपचुनाव कराया गया.

VIDEO : ममता की नजर दिल्ली पर

पिछले विधानसभा चुनाव में मुकुल संगमा ने दो सीटों पर जीत दर्ज की थी. बाद में उन्होंने यह सीट खाली कर दी थी. आज घोषित परिणाम के साथ ही 60 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 21 विधायक हो गए हैं जो एनपीपी से एक ज्यादा है. राज्य में एनपीपी क्षेत्रीय दलों और भाजपा के सहयोग से गठबंधन सरकार की अगुवाई कर रही है.
(इनपुट भाषा से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com