कांग्रेस ने कहा- गुजरात में वोटरों को प्रभावित करने की कोशिश है ओपिनियन पोल

गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने कहा- गठबंधन और समझौता अब तक सामने नहीं आया और चैनल बीजेपी की जीत घोषित कर रहे

कांग्रेस ने कहा- गुजरात में वोटरों को प्रभावित करने की कोशिश है ओपिनियन पोल

कांग्रेस के गुजरात के प्रभारी अशोक गहलोत ने कहा है कि पार्टी समान सोच वाले दलों के साथ गठबंधन के लिए काम कर रही है.

नई दिल्ली:

कांग्रेस ने बुधवार को उस ओपिनियन पोल को खारिज कर दिया जिसमें गुजरात में बीजेपी की बढ़त दिखाई गई है. पार्टी ने आरोप लगाया कि यह मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश है .

गुजरात के प्रभारी एआईसीसी महासचिव अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस राज्य में समान सोच वाले दलों और संगठनों के साथ गठबंधन के लिए काम कर रही है.

VIDEO : दो चरणों में मतदान

गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने कहा, ‘‘गठबंधन और समझौता अब तक सामने नहीं आया है और यहां हमारे चैनल हैं जो कि भाजपा की जीत घोषित कर रहे हैं. यह साफ तौर पर मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश है. ’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने राज्य के लोगों के लिए खुशहाली सूचकांक का नारा दिया है.
(इनपुट भाषा से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com