राजनीति का स्तर गिराने के लिए पीएम मोदी को माफी मांगनी चाहिए : कांग्रेस

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, 'मोदी और भाजपा की मूर्खतापूर्ण, गंदी, असंवेदनशील, अपमानजनक और भद्दी टिप्पणी करने के बाद उससे सरासर मुकर जाने की आदत बन गई है.

राजनीति का स्तर गिराने के लिए पीएम मोदी को माफी मांगनी चाहिए : कांग्रेस

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली:

देश की राजनीति में इन दिनों भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर काफी तेज है. 'युवा देश' मैगजीन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मजाक उड़ाते हुए एक ट्वीट किया था जिसपर आपत्ति जताई गई थी. उस ट्वीट का जवाब देते हुए परेश रावल ने लिखा था कि 'हमारा चाय वाला किसी बार वाला' से बेहतर है. इस पर खूब हंगामा हुआ. अब इसी कड़ी में कांग्रेस ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा नेताओं पर लगातार मर्यादा लांघने का आरोप लगाया और कहा कि राजनीति का स्तर गिराने के लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए.

कांग्रेस ने कहा कि मर्यादा लांघने के ताजा दोषी भाजपा सांसद परेश रावल की वह टिप्पणी थी, जिसे उन्होंने युवा देश द्वारा मोदी को निशाना बनाने वाला एक व्यंग्य जारी करने के बाद की थी. रावल ने मंगलवार देर रात ट्वीट को डिलीट कर दिया था और स्वीकार किया था कि यह अच्छा नहीं था. कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, 'मोदी और भाजपा की मूर्खतापूर्ण, गंदी, असंवेदनशील, अपमानजनक और भद्दी टिप्पणी करने के बाद उससे सरासर मुकर जाने की आदत बन गई है. भाजपा के किसी छोटे कार्यकर्ता ने भी अवांछित टिप्पणियों के लिए कभी माफी नहीं मांगी है.'

यह भी पढ़ें : आपने देखा 'पटेल की पंजाबी शादी' का टीजर...? परेश रावल और ऋषि कपूर का अटपटा प्‍यार

सिंघवी ने कहा, 'चाहे यह उनके राजनीतिक विरोधी हो, या कोई समुदाय, चाहे महिलाएं हों या दलित- भाजपा के लोगों ने सभी को अपनी टिप्पणियों में निशाना बनाया है.' कांग्रेस नेता ने कहा कि अपमानजनक टिप्पणियां करना, बातचीत के स्तर को नीचे गिराना और उसके बाद उसके लिए माफी नहीं मांगना, भाजपा का मंत्र बन गया है.

सिंघवी ने सवाल किया, 'उन्होंने कहा मोदी ने कांग्रेस को निशाना बनाया और उसकी तुलना दीमक से की. उन्होंने कांग्रेस के चुनाव चिन्ह को खूनी पंजा कहा. क्या मोदी ने माफी मांगी, जब उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को रात का चौकीदार कहा था?'  सिंघवी ने सवाल किया, 'क्या उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को जर्सी गाय और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को जर्सी बछड़ा कहने के लिए माफी मांगी?'

सिंघवी ने फिर सवाल किया, 'क्या मोदी ने अपने उस कथ्य पर खेद जताया? जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने 20 लोगों से पूछा और सभी ने कहा कि वे सोनियाजी को क्लर्क की नौकरी भी नहीं देना चाहेंगे. क्या उन्होंने मनमोहन सिंह पर अपने रेनकोट वाली टिप्पणी के लिए माफी मांगी या पत्रकारों को बाजारू कहने के लिए माफी मांगी?'

VIDEO : ऑड-ईवन रूल : बीजेपी सांसद परेश रावल ने तोड़ा नियम​


गौरतलब है कि कांग्रेस से जुड़ी मैगजीन 'युवा देश' द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक विवादित ट्वीट किया गया था, जिसका जवाब देते हुए पूर्व एक्टर और मौजूदा भाजपा सांसद परेश रावल खुद विवादों में फंस गए. विवाद बढ़ने के बाद परेश को ना सिर्फ ट्वीट डिलीट करना पड़ा बल्कि माफी भी मांगनी पड़ी.

(इनपुट आईएएनएस से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com