कांग्रेस नेता ने किया सवाल- अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर चुप क्यों?

महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने कहा- क्या बॉलीवुड कलाकारों में तानाशाह मोदी सरकार के खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं है?

कांग्रेस नेता ने किया सवाल- अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर चुप क्यों?

फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन.

मुंबई:

महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले (Nana Patole) ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) एवं अक्षय कुमार (Akshay Kumar) समेत बॉलीवुड (Bollywood) कलाकारों से सवाल किया कि संप्रग सरकार में ईंधन की बढ़ती कीमतों पर ट्वीट करने वाले ये कलाकार अब चुप क्यों हैं. पटोले ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बच्चन और कुमार जैसे सितारों ने तब ट्वीट किए थे, जब पेट्रोल की कीमत 70 रुपए प्रति लीटर हो गई थी.

उन्होंने कहा, ‘‘अब इसकी कीमत करीब 100 रुपए प्रति लीटर है. वे चुप क्यों हैं? क्या उनमें तानाशाह मोदी सरकार के खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं है?''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा, ‘‘संप्रग सरकार लोकतांत्रिक तरीके से काम करती थी, इसलिए वे इसकी आलोचना कर सकते थे. पटोले ने आमजन को राहत देने के लिए पेट्रोल, डीजल और एलपीजी के दाम कम किए जाने की अपील की.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)