बिहार में लगे राहुल गांधी के पोस्टर, 'आरक्षण खत्म नहीं होने देंगे वाला अवतार' दिखाया 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने यह पोस्टर लगवाया है. 

बिहार में लगे राहुल गांधी के पोस्टर, 'आरक्षण खत्म नहीं होने देंगे वाला अवतार' दिखाया 

पटना में लगे राहुल गांधी के पोस्टर

पटना::

बिहार में विधानसभा चुनावों की दस्तक से पहले राजनीतिक सियासत गरमाने लगी है. चुनाव से पहले 'आरक्षण' के मुद्दे को एक बार फिर धार देने की कोशिशें शुरू हो गई हैं. इसी क्रम में, बिहार की राजधानी पटना में 'आरक्षण (Reservation)' को लेकर एक पोस्टर लगाया गया है. इस पोस्टर में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की तस्वीर के साथ उन्हें 'अवतार' की तरह दिखाया गया है. 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने यह पोस्टर लगवाया है. पोस्टर में राहुल गांधी की तस्वीर के साथ लिखा है कि 'आरक्षण खत्म नहीं होने देंगे अवतार.' 

राहुल के बाद प्रियंका गांधी ने किया मोदी सरकार पर हमला, बोलीं- आरक्षण खत्म करने की कोशिश में है BJP

हाल ही में राहुल गांधी ने आरक्षण के मुद्दे पर BJP और RSS पर हमला बोलते हुए कहा था कि RSS और BJP की जो विचारधारा है वो आरक्षण के खिलाफ है और वो किसी न किसी तरह आरक्षण को भारत के संविधान से निकालना चाहते हैं. कोशिश होती रहती है.  RSS और BJP वाले जितने भी सपने देख लें, आरक्षण को हम कभी नहीं मिटने देंगे क्योंकि आरक्षण संविधान का हिस्सा है.'

आरक्षण के मुद्दे पर मायावती ने केंद्र सरकार को घेरा, लगाया उपेक्षा करने का आरोप

बता दें कि बिहार में पिछले विधानसभा चुनाव में आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा था कि आरक्षण की समीक्षा होनी चाहिए. उनके इस बयान पर विरोधी दलों ने चुनाव में जमकर बुनाया था और बीजेपी को हराने में कामयाब रहे थे. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो:रवीश कुमार का प्राइम टाइम: क्या आरक्षण मौलिक अधिकार नहीं है