CAA Protest: नागरिकता कानून के खिलाफ राहुल गांधी ने बुलंद की आवाज, युवाओं से की ये अपील

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के विरोध में देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक ट्वीट कर युवाओं से सोमवार दोपहर तीन बजे राजघाट पहुंचने की अपील की है.

CAA Protest: नागरिकता कानून के खिलाफ राहुल गांधी ने बुलंद की आवाज, युवाओं से की ये अपील

राहुल गांधी ने युवाओं से राजघाट पहुंचने की अपील की है. (फाइल फोटो)

खास बातें

  • राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा युवा तीन बजे राजघाट पहुंचे
  • CAA के विरोध में कांग्रेस राजघाट पर देगी धरना
  • राहुल गांधी धरने में लेंगे हिस्सा
नई दिल्ली:

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के विरोध में देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक ट्वीट कर युवाओं से सोमवार दोपहर तीन बजे राजघाट पहुंचने की अपील की है. राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा, 'प्रिय छात्रों और युवाओं इस नफरत के दौर में हमें ये दिखाना होगा कि आप इस देश को नष्ट नहीं होने देंगे. मोदी और शाह द्वारा भारत में छेड़ी गई नफरत और हिंसा के विरोध में दोपहर तीन बजे राजघाट पर मेरे साथ जुड़ें.'

बता दें, नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ प्रदर्शनों की पृष्ठभूमि में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह देश के लोगों को बांट रहे हैं तथा अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए नफरत का सहारा ले रहे हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'भारत के प्रिय युवाओं, मोदी और शाह ने आपके भविष्य को बर्बाद कर दिया है. वो नौकरियों की कमी और अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर आपके गुस्से का सामना नहीं कर सकतेच. यही वजह है कि हमारे प्यारे भारत को बांट रहे हैं और नफरत का सहारा ले रहे हैं.'

साथ ही गांधी ने कहा, 'हम हर भारतीय के प्रति स्नेह दिखाकर इनको पराजित कर सकते हैं.' छात्रों को संबोधित एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, 'भारत के प्रिय छात्रों, कोई भी भारतीय छात्र मोदी-शाह को इस तरह से देश को बांटने नहीं दे जैसे वो बांट रहे हैं। भारत के छात्रों, आप भारत के भविष्य हो और भारत आपका भविष्य हैं. आइए साथ खड़े हों और उनकी नफरत के खिलाफ लड़ें.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित एक रैली को संबोधित किया था. पीएम मोदी ने पहली बार नागरिकता कानून पर मचे बवाल पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा, '100 साल पुरानी पार्टी के नेता उपदेश दे रहे हैं लेकिन शांति के लिए एक भी शब्द बोलने को तैयार नहीं हैं. हिंसा पर आपकी मौन सहमति है यह देश देख रहा है. पुलिस को अगर परेशान करेंगे तो हमें परेशानी बढ़ेगी.' 

नागरिकता कानून के खिलाफ राजघाट पर धरना देगी कांग्रेस, प्रशांत किशोर ने किया था ये ट्वीट

बता दें कि कांग्रेस ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ सोमवार को राजघाट पर धरना देने का फैसला किया है. इस धरना प्रदर्शन में पार्टी के शीर्ष नेताओं के शामिल होने की संभावना है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक के बाद पार्टी सूत्रों ने बताया कि छात्रों के आंदोलन के समर्थन और संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ यह धरना दिया जाएगा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: दिल्‍ली में नागरिकता क़ानून के ख़िलाफ़ विरोध जारी