मध्‍यप्रदेश : जब एक कांग्रेस विधायक आलू की बोरी कंधे पर रखकर विधानसभा पहुंचे...

मध्‍यप्रदेश : जब एक कांग्रेस विधायक आलू की बोरी कंधे पर रखकर विधानसभा पहुंचे...

विधायक ने आलू को विधानसभा के बाहरी दरवाजे की सड़कों पर बिखेर दिया...

भोपाल:

मध्य प्रदेश के किसानों को 'आलू के सही दाम न मिलने' से नाराज कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी शुक्रवार को कुछ किसानों के साथ आलू से भरी बोरियां कंधों पर रखकर विधानसभा पहुंचे और आलू को विधानसभा के बाहरी दरवाजे की सड़कों पर बिखेर दिया.

कांग्रेस विधायक पटवारी ने पत्रकारों से कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खेती को फायदे का धंधा बनाने की बात करते हैं, लेकिन किसानों को अपनी फसलों के सही दाम नहीं मिलते. पहले भी किसानों को फसलों के दाम नहीं मिले और उन्हें सड़कों पर फेंकना पड़ा था.

उन्होंने कहा कि किसानों को आलू के सही दाम नहीं मिल रहे हैं, लेकिन सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है. इससे पहले गुरुवार को कांग्रेस विधायक रसोई गैस के दाम बढ़ाए जाने के विरोध में साइकिल पर गैस सिलेंडर रखकर विधानसभा पहुंचे थे. (इनपुट आईएएनएस से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com