दूसरी भोपाल त्रासदी को आमंत्रण दे रही हैं जादूगोड़ा की यूरेनियम खदानें : बादल

दूसरी भोपाल त्रासदी को आमंत्रण दे रही हैं जादूगोड़ा की यूरेनियम खदानें : बादल

रांची:

झारखंड विधानसभा में बुधवार को कांग्रेस विधायक बादल पत्रलेख ने विशेष उल्लेख के माध्यम से जमशेदपुर के करीब जादूगोड़ा यूरेनियम खदानों से कथित तौर पर सीमा से 160 प्रतिशत अधिक विकिरण होने का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो कहीं यह देश की दूसरी भोपाल त्रासदी न बन जाए।

बादल ने बुधवार को एक अखबार में छपी रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि जादूगोड़ा की यूरेनियम खदानों में तेजी से विकिरण बढ़ रहा है और वर्तमान में यह तय सीमा से 160 प्रतिशत तक अधिक है।

उन्होंने आशंका जताई कि यह आसपास की जनसंख्या और पर्यावरण के लिए बड़ा खतरा बनता जा रहा है और यदि समय रहते सरकार नहीं चेती तो भारी विनाश का कारण बन सकता है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने उल्लेख किया कि पिछले साल झारखंड हाईकोर्ट ने भी इस मामले का अध्ययन कर उचित कदम उठाने का निर्देश राज्य सरकार को दिया था, लेकिन कोई कदम नहीं उठाए गए। विधानसभाध्यक्ष ने इस मामले का संज्ञान लेने का निर्देश राज्य सरकार को दिया।