यह ख़बर 21 जुलाई, 2011 को प्रकाशित हुई थी

तत्काल इस्तीफा दें येदियुरप्पा : कांग्रेस

खास बातें

  • कांग्रेस ने कर्नाटक के सीएम येदियुरप्पा पर दबाव बनाते हुए अवैध खनन मामले में लोकायुक्त की रिपोर्ट के मद्देनजर उनसे तत्काल इस्तीफा देने की मांग की।
New Delhi:

कांग्रेस ने गुरुवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा पर दबाव बनाते हुए अवैध खनन घोटाला मामले में लोकायुक्त की रिपोर्ट के मद्देनजर उनसे तत्काल इस्तीफा देने की मांग की। पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मुन सिंघवी ने यहां कहा कि मुख्यमंत्री के तत्काल इस्तीफे से शुरुआत होनी चाहिए और फिर राज्य सरकार को मामले की सीबीआई से जांच करने की अनुमति देनी चाहिए। उन्होंने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनकी पार्टी को अपनी इस मांग पर बहुत कम उम्मीद है, क्योंकि जिनकी कथनी और करनी में अंतर है, ऐसे लोगों से कोई कदम उठाने की उम्मीद नहीं की जा सकती। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने भी कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा को इस्तीफा देना चाहिए। सोनी ने इस संबंध में पूछे गए सवालों के जवाब में कहा, आज हर व्यक्ति सार्वजनिक जीवन में जवाबदेही और साफ छवि की बात कर रहा है, कर्नाटक के मुख्यमंत्री के खिलाफ राज्य लोकायुक्त ने जो सिफारिश की है वह काफी गंभीर किस्म की है। इस तरह के आरोपों के बाद उन्हें सोचना चाहिए कि वह सार्वजनिक जीवन में किस तरह से सिर उठाकर रह सकते हैं। उल्लेखनीय है कि कर्नाटक के लोकायुक्त की रिपोर्ट में राज्य सरकार को अवैध खनन के मुद्दे पर कटघरे में खड़ा किया गया है। कर्नाटक के लोकायुक्त न्यायमूर्ति संतोष हेगड़े ने कर्नाटक में करोड़ों रुपये के अवैध खनन घोटाले में मुख्यमंत्री येदियुरप्पा और उनके चार मंत्रियों की भूमिका की जांच की सिफारिश की है। लोकायुक्त ने कहा कि उनकी सिफारिश पर्याप्त सबूतों पर आधारित है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com