कांग्रेस का महाधिवेशन का आखिरी दिन, आज राहुल गांधी और पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का भाषण

महाधिवेशन में पास राजनीतिक प्रस्ताव में ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया की विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग को मत पत्र के पुराने तरीक़े को फिर से लागू करना चाहिए.

कांग्रेस का महाधिवेशन का आखिरी दिन, आज राहुल गांधी और पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का भाषण

आज कांग्रेस के महाधिवेशन का आखिरी दिन है

खास बातें

  • कांग्रेस महाधिवेशन का आज आखिरी दिन
  • मनमोहन सिंह का भाषण होगा दोपहर 11.30 बजे
  • राहुल गांधी का भाषण होगा शाम 4 बजे
नई दिल्ली:

दिल्ली में चल रहे कांग्रेस महाधिवेशन में का आखिरी दिन है. आज अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर प्रस्ताव पास होगा. इसके साथ ही आज पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का भाषण भी महत्वपूर्ण होगा. जीएसटी और नोटबंदी को लेकर पूर्व पीएम कोई बड़ा बयान दे सकते हैं. इसके बाद कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी का समापान भाषण होगा. शनिवार को शुरू हुए कांग्रेस के महाधिवेशन में राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर तीखे हमले किए. राहुल गांधी ने उन पर बांटने की राजनीति करने का आरोप लगाया वहीं सोनिया गांधी ने अहंकार मुक्त भारत बनाने का आह्वान किया. 

कांग्रेस महाधिवेशन: सोनिया गांधी का मोदी सरकार पर तीखा हमला- न खाऊंगा न खाने दूंगा का वादा सिर्फ ड्रामेबाजी

वहीं कांग्रेस के महाधिवेशन में पास होने वाले राजनीतिक प्रस्तावों में एक बार फिर से ईवीएम का मुद्दा उछला है. चुनाव आयोग लगातार ईवीएम में छेड़छाड़ को नामुमकिन बताता रहा है पर कांग्रेस पार्टी ने ईवीएम की जगह बैलट पेपर से चुनाव करने की भी मांग की है. ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से चुनाव कराने की बात अहम है.

वीडियो : राहुल गांधी का बीजेपी पर हमला

महाधिवेशन में पास राजनीतिक प्रस्ताव में ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया की विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग को मत पत्र के पुराने तरीक़े को फिर से लागू करना चाहिए क्योंकि अधिकांश प्रमुख लोकतंत्रों ने ऐसा ही किया है.

9.30 बजे अंतरराष्ट्रीय विषयों पर प्रस्ताव

  1. 10 बजे से 11.30 बजे तक अंतरराष्ट्रीय प्रस्ताव पर वक्ताओं का संबोधन
  2. 11.30 बजे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का भाषण
  3. दोपहर 12 बजे आर्थिक मुद्दों पर प्रस्ताव
  4. दोपहर 12.30 बजे से शाम 3 बजे तक आर्थिक प्रस्ताव पर वक्ताओं का संबोधन
  5. 3 बजे से 3.45 बजे 'विजन@2030' पर परिचर्चा 
  6. शाम 4 बजे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का भाषण
  7. 4.45 बजे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी संचालन समिति के सदस्यों को मंच पर आमंत्रित करेंगे.
  8. 4.47 बजे राष्ट्रीय गान
  9. 5 बजे धन्यवाद
  10. 5.5 बजे समापन

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com