कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने बॉयलर फटने की घटना पर जताया शोक

सोनिया गांधी ने अधिकारियों से घायलों को फौरन चिकित्सा सहायता मुहैया कराने के लिए कहा.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने बॉयलर फटने की घटना पर जताया शोक

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी.

नई दिल्ली:

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी रायबरेली जिले में ऊंचाहार स्थित एनटीपीसी के संयंत्र में बॉयलर फटने से कई लोगों की मौत होने पर शोक व्यक्त किया है. सोनिया ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की.

उन्होंने अधिकारियों से घायलों को फौरन चिकित्सा सहायता मुहैया कराने के लिए कहा. उन्होंने उत्तर प्रदेश कांग्रेस समिति एवं पार्टी कार्यकर्ताओं से राहत अभियान में मदद करने और घायलों के परिजनों को सभी प्रकार से सहायता करने के लिए कहा. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी लोकसभा में रायबरेली संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं.

VIDEO: NTPC हादसे में 18 की मौत 

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस घटना पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'रायबरेली एनटीपीसी प्लांट की घटना से मन विचलित है. मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवार के साथ हैं. प्रशासन से आग्रह है घायलों को तत्काल मदद दी जाए.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com