कांग्रेस ने चिदंबरम के जम्मू-कश्मीर को स्वायत्तता देने के बयान से पल्ला झाड़ा

पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के कश्मीर पर बयान को लेकर कांग्रेस ने कहा किसी व्यक्ति का विचार जरूरी नहीं कि वह पार्टी की राय हो

कांग्रेस ने चिदंबरम के जम्मू-कश्मीर को स्वायत्तता देने के बयान से पल्ला झाड़ा

कश्मीर को स्वायत्तता देने के चिदंबरम के बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सफाई दी है.

खास बातें

  • चिदंबरम ने जम्मू-कश्मीर को अधिक स्वायत्तता देने की हिमायत की
  • बीजेपी ने चिदंबरम के बयान की तीखी आलोचना की
  • रणदीप सुरजेवाला ने कहा जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा
नई दिल्ली:

कांग्रेस ने पी चिदंबरम के जम्मू-कश्मीर को स्वायत्तता देने के बयान पर अपना पल्ला झाड़ लिया है. कांग्रेस ने कहा है कि यह एक व्यक्ति की राय हो सकती है, पार्टी की राय नहीं है.   

कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिंदबरम के बयान से खुद को अलग कर लिया है. काग्रेस ने कहा है कि ‘‘किसी व्यक्ति की राय जरूरी नहीं कि वह पार्टी की राय हो.’’ गौरतलब है कि चिंदबरम ने शनिवार को एक बार फिर जम्मू-कश्मीर को अधिक स्वायत्तता देने की हिमायत की, जिसकी बीजेपी ने तीखी आलोचना की है.

VIDEO : चुनाव के ऐलान में देरी पर तंज

कांग्रेस के प्रमुख प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने दिल्ली में संवाददाताओं से कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और हमेशा यह निर्विवाद रूप से बना रहेगा. साथ ही, उन्होंने चिदंबरम की टिप्पणी पर कहा कि किसी व्यक्ति का विचार जरूरी नहीं कि कांग्रेस का भी विचार हो.
(इनपुट भाषा से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com