यह ख़बर 22 सितंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

अरुणाचल, कश्मीर को विवादित दिखाने पर गुजरात सरकार की निंदा

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

चीन के साथ 17 सितंबर को हुए समझौते के दौरान बांटे गए नक्शे में अरुणाचल प्रदेश और कश्मीर को विवादित क्षेत्र दिखाने पर कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को गुजरात सरकार की कड़ी निंदा की।

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने संवादाता सम्मेलन में कहा कि नक्शे में अक्साई चिन को चीन का हिस्सा दिखाया गया है, जबकि अरुणाचल प्रदेश और जम्मू एवं कश्मीर को डॉटेड लाइन के जरिए दिखाया गया, जिसका अर्थ विवादित क्षेत्र होता है।

सिंघवी ने कहा, 'यह अत्यंत गंभीर मामला है क्योंकि इस तरह की गड़बड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में हुई।'

सिंघवी ने मोदी पर हमला करते हुए सरकार से इस पर स्पष्टीकरण की मांग की। उन्होंने कहा, 'चुनाव से पहले, वह (मोदी) देश को नहीं झुकने देंगे जैसी बातें करते थे। अब मैं उनसे इस मुद्दे पर पूछना चाहता हूं।' उन्होंने कहा, 'देश को अपमानित न करें।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गौरतलब है कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने गुजरात के अहमदाबाद से 17 सितंबर को अपना भारत दौरा आरंभ किया था। इस दौरान शी और मोदी की उपस्थिति में तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए थे। इनमें से एक गुजरात में औद्योगिक पार्क के लिए, दूसरा सहयोगी शहर के लिए और तीसरा गुजरात सरकार और चीनी प्रांत के बीच हुए थे।