हापुड़ रेप केस पर कांग्रेस का सीएम योगी और बीजेपी निशाना, कहा- मोदी है तो मुमकिन

शेरगिल ने दावा किया, ‘‘इस महिला ने मुख्यमंत्री अजय सिंह बिष्ट (योगी आदित्यनाथ) के हेल्पलाइन नंबर पर बार-बार फोन किया. लेकिन उसे कोई मदद नहीं मिली. भाजपा राज में, योगी आदित्यनाथ के राज में, बलात्कारियों के ‘अच्छे दिन’ आ गए हैं.’’

हापुड़ रेप केस पर कांग्रेस का सीएम योगी और बीजेपी निशाना, कहा- मोदी है तो मुमकिन

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली:

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के हापुड़ में कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार की पीड़िता द्वारा खुद को आग लगाए जाने की घटना को लेकर मंगलवार को  भाजपा एवं राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार  पर आरोप लगाया कि जहां भी भाजपा की सरकार है, वहां महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं. पार्टी प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पिछले वर्षों में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में बढ़ोतरी हुई है. जम्मू - कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक महिलाओं के खिलाफ अपराध हुए. ऐसी कुछ घटनाओं में तो बीजेपी के लोग ही शामिल पाए गए. जहां बीजेपी की सरकार है वहां महिला सुरक्षा की स्थिति बहुत खराब है. '' उन्होंने कहा , ‘‘मोदी जी कहते हैं कि ‘मोदी है तो मुमकिन है.' भाजपा नीयत और नीति से महिला सुरक्षा में नहीं, बल्कि महिला असुरक्षा में विश्वास करती है. हापुड़ में बलात्कार पीड़ित एक महिला ने खुद को आग लगा ली क्योंकि उसे पुलिस से मदद नहीं मिली. हापुड़ का हादसा सााबित करता है कि ‘मोदी है तो मुमकिन है.'' 


हापुड़ रेप: 10 हजार रुपए के लिए बेची गई युवती, पीड़िता को भेजा करता था लेनदारों के घर, वहां होता था गैंगरेप

शेरगिल ने दावा किया, ‘‘इस महिला ने मुख्यमंत्री अजय सिंह बिष्ट (योगी आदित्यनाथ) के हेल्पलाइन नंबर पर बार-बार फोन किया. लेकिन उसे कोई मदद नहीं मिली. भाजपा राज में, योगी आदित्यनाथ के राज में, बलात्कारियों के ‘अच्छे दिन' आ गए हैं.'' उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘उन्नाव की घटना के समय भी यही हुआ था. उस महिला को प्रशासन से कोई मदद नहीं मिली. इन घटनाओं से साफ है कि भाजपा की सरकारों को महिलाओं की चीख सुनाई नहीं देती. जहां-जहां भाजपा की सरकार, वहां महिलाओं पर अत्याचार ...'' खबरों के मुताबिक, हापुड़ में सामूहिक बलात्कार पीड़ित महिला की शिकायत को पुलिस लगातार नजरअंदाज कर रही थी, जिससे परेशान होकर महिला ने खुद को आग के हवाले कर दिया.  पीड़ित महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़िता का दिल्ली के अस्पताल में इलाज चल रहा था.

पीएम ने मायावती पर साधा निशाना​

इनपुट : भाषा

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com