CWC Meeting Live Update: राहुल गांधी ने कांग्रेस को नई दिशा दी, CWC ने राहुल के नेतृत्‍व की प्रशंसा की : सुरजेवाला

CWC Meeting Today LIVE: बैठक से एक दिन पहले राहुल गांधी ने पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक में कहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष पर अगले कुछ दिनों के भीतर निर्णय हो जाएगा.

CWC Meeting Live Update: राहुल गांधी ने कांग्रेस को नई दिशा दी, CWC ने राहुल के नेतृत्‍व की प्रशंसा की : सुरजेवाला

CWC meeting: कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक होगा नए अध्यक्ष का चुनाव

कांग्रेस की शीर्ष नीति निर्धारण इकाई कार्य समिति (CWC Meeting) की बैठक शुरू हो गई है. राहुल गांधी केरल जाने की बात कहकर बैठक से बाहर निकल गए. सूत्रों के अनुसार इस बैठक में राहुल गांधी के इस्तीफे का प्रस्ताव पारित किया गया है. बता दें कि बैठक में शामिल होने वाले नेताओं को क्षेत्र के आधार पर सात से आठ ग्रुप में बांटा गया है. बैठक को लेकर बनाई गई सभी उप-समितियां शाम आठ बजे तक अपनी रिपोर्ट देंगी. इसके आधार पर ही यह तय होगा नया अध्यक्ष कौन होगी. बता दें कि सीडब्ल्यूसी की बैठक से एक दिन पहले राहुल गांधी ने पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक में कहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष पर अगले कुछ दिनों के भीतर निर्णय हो जाएगा. पार्टी के नये अध्यक्ष पद के लिए मुकुल वासनिक, मल्लिकार्जुन खड़गे, अशोक गहलोत और सुशील कुमार शिंदे सहित कई वरिष्ठ नेताओं के नामों की चर्चा है. अध्यक्ष पद के लिए पार्टी के नेता प्रियंका गांधी के नाम की पैरवी कर चुके हैं. दरअसल, राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद से बनी असमंजस की स्थिति और नेतृत्व के संकट को खत्म करने की कोशिश करते हुए कांग्रेस ने सीडब्ल्यूसी की बैठक बुलायी है. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद राहुल गांधी ने पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. उस वक्त उनके इस्तीफे को अस्वीकार करते हुए सीडब्ल्यूसी ने उन्हें पार्टी में आमूलचूल बदलाव के लिए अधिकृत किया था, हालांकि गांधी अपने रुख पर अड़े रहे और स्पष्ट कर दिया कि न तो वह और न ही गांधी परिवार का कोई दूसरा सदस्य इस जिम्मेदारी को संभालेगा. अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए गांधी ने यह भी कहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष नहीं रहते हुए भी वह पार्टी के लिए सक्रिय रूप से काम करते रहेंगे. 

CWC Meeting Live Update:

Aug 10, 2019 23:18 (IST)
राहुल गांधी ने कांग्रेस को नई दिशा दी, CWC ने राहुल के नेतृत्‍व की प्रशंसा की : सुरजेवाला
Aug 10, 2019 23:10 (IST)
पार्टी अध्यक्ष बने रहने से राहुल गांधी के साफ मना करने के बाद सीडब्ल्यूसी ने उनका इस्तीफा स्वीकार किया : सूत्र
Aug 10, 2019 22:54 (IST)
सोनिया गांधी को कांग्रेस का अंतरिम अध्‍यक्ष बनाया गया, CWC की बैठक में हुआ फैसला.

Aug 10, 2019 21:41 (IST)
CWC की बैठक जारी, सोनिया और राहुल गांधी भी पहुंचे कांग्रेस मुख्‍यालय.

Aug 10, 2019 20:36 (IST)
CWC के लिए सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी पहुंचीं, राहुल गांधी का हो रहा है इंतजार.

Aug 10, 2019 18:41 (IST)

राजस्‍थान के उप मुख्‍यमंत्री सचिन पायलट ने कहा, 'मैं खुश हूं कि नेताओं से परामर्श करने की प्रक्रिया है. सीडब्‍ल्‍यूसी तय करेगा कि नेता कौन होगा.'
Aug 10, 2019 13:53 (IST)
CWC बैठक को लेकर बनाई गई सभी पांच उप-समितियों को शाम आठ बजे तक अपनी रिपोर्ट देने को कहा गया है. 
Aug 10, 2019 12:55 (IST)
CWC बैठक: कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक से सोनिया गांधी और राहुल गांधी बाहर आ गए हैं. उनका कहना है कि वह नया अध्यक्ष चुनने को लेकर जारी प्रक्रिया में शामिल नही हैं. वह इस विचार विमर्श का हिस्सा नहीं है उनका नाम गलती से इस लिस्ट में डाल दिया गया. 
Aug 10, 2019 12:32 (IST)
CWC की बैठक में राहुल गांधी के इस्तीफे का प्रस्ताव पारित - सूत्र
Aug 10, 2019 12:05 (IST)
कांग्रेस  पार्टी के नए अध्यक्ष के चुनाव को लेकर CWC की बैठक में नेताओं को क्षेत्र के आधार पर बांटा गया है. 

Aug 10, 2019 11:35 (IST)
कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC Meeting)
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक जारी, अध्यक्ष के चुनाव के लिए क्षेत्र के आधार पर नेताओं को कई समूहों में बांटा गया.
Aug 10, 2019 11:27 (IST)
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में शामिल होने पार्टी दफ्तर पहुंची सोनिया गांधी.
Aug 10, 2019 11:26 (IST)
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में हिस्सा लेने पार्टी दफ्तर पहुंचे अहमद पटेल, हरीश रावत और मीरा कुमार.