शौचालय में पानी की बोतलें रखने पर रेलवे ने ठेकेदार पर लगाया जुर्माना

बांद्रा टर्मिनल निजामुद्दीन गरीब रथ के ठेकेदार पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

शौचालय में पानी की बोतलें रखने पर रेलवे ने ठेकेदार पर लगाया जुर्माना

प्रतीकात्मक चित्र

नई दिल्ली:

गरीब रथ एक्सप्रेस के एक शौचालय में पानी की बोतलें रखने पर रेलवे ने संबंधित ठेकेदार पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. ट्रेन के डिब्बे के शौचालय में पानी का बोतल रखने का वीडियो सार्वजनिक होने के बाद रेलवे ने यह कार्रवाई की है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही ट्रेन के शौचालय से चाय बनाने के लिए पानी भरने की तस्वीरें वायरल हुई थी. उसके बाद यह दूसरा ऐसा मामला है जिसमें रेलवे ने जुर्माना किया है.

यह भी पढ़ें: IRCTC के ई-वॉलेट से तत्काल टिकट भी होंगे बुक

रेलवे ने एक बयान में कहा कि मामला बहुत गंभीर है. इसी वजह से बांद्रा टर्मिनल निजामुद्दीन गरीब रथ के ठेकेदार पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. रेलवे ने जुर्माना लगाने के अलावा आईआरसीटीसी द्वारा ठेका खत्म करने के लिए ट्रेन के ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस भी भेजा है. (इनपुट भाषा से)  


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com