जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के कई गांवों में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के कई गांवों में सेना ने एक बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. इस सर्च ऑपरेशन में सेना के साथ पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) भी शामिल है. यह कॉर्डन और सर्च ऑपरेशन सेना ने सोमवार सुबह से शुरू किया है और इसकी अधिक जानकारी का इंतजार है. आपको बता दें कि रक्षामंत्री रविवार को कश्मीर दौरे पर थीं और उन्होंने वहां सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की और सैन्य अधिकारियों के साथ बातचीत की.
वहीं आतंकियों ने गुरुवार रात कम से कम आठ ऐसे लोगों को अगवा कर लिया था जिनके परिजन जम्मू कश्मीर पुलिस में काम करते हैं. हालांकि बाद में अगवा किये गए सभी लोगों को मुक्त कर दिया गया था. अधिकारियों ने बताया था कि आतंकियों ने शोपियां, कुलगाम, अनंतनाग और अवंतीपुरा से कम से कम आठ लोगों को अगवा किया था.
Defence Minister Nirmala Sitharaman along with Army Chief General Bipin Rawat visited the Balbir forward post in Jammu and Kashmir today where she met troops of the 28th Infantry Division. She is the first Defence Minister ever to visit the post. pic.twitter.com/uJ4TPW3aGn
— ANI (@ANI) September 2, 2018
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को अपने कश्मीर दौरे के दौरान घाटी में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की और सैन्य अधिकारियों ने उन्हें रक्षा तैयारियों और घुसपैठ निरोधी ग्रिड के बारे में जानकारी दी. सेना के अधिकारियों ने कहा कि सीतारमण के साथ सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह भी दौरे में साथ थे. उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री ने सीमावर्ती जिले कुपवाड़ा के अग्रिम इलाकों का दौरा किया. मौके पर मौजूद कमांडरों ने उन्हें रक्षा तैयारियों और घुसपैठ निरोधी ग्रिड के बारे में जानकारी दी.
Union Defence Minister, Nirmala Sitharaman, accompanied by Chief of Army Staff, General Bipin Rawat, held discussions with #JammuAndKashmir Governor Satya Pal Malik at the Raj Bhavan in Srinagar today. pic.twitter.com/CyOsrWH3HX
— ANI (@ANI) September 2, 2018
जवानों के साथ अपनी बातचीत में रक्षा मंत्री ने उनके पेशेवर कौशल और नियंत्रण रेखा पर 24 घंटे कड़ी सतर्कता बरतने की सराहना की. अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने विरोधी ताकतों की किसी भी कुटिल चाल से निपटने के लिये सतर्क रहने को कहा है.
VIDEO: सतपाल मलिक बने जम्मू कश्मीर के नए राज्यपाल
Advertisement
Advertisement