महाराष्ट्र में कोरोना के मामले छह लाख के पार, 228 और लोगों की गई जान

महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8,493 नए मरीज सामने आने से इस महामारी के मामले छह लाख के पार चले गये जबकि 288 और मरीजों की जान चली गयी.

महाराष्ट्र में कोरोना के मामले छह लाख के पार, 228 और लोगों की गई जान

प्रतीकात्मक तस्वीर

मुंबई:

महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8,493 नए मरीज सामने आने से इस महामारी के मामले छह लाख के पार चले गये जबकि 288 और मरीजों की जान चली गयी. राज्य के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य में 8,493 नए मरीज सामने से इस महामारी के मामले बढ़कर 6,04,358 हो गये जबकि 288 और लोगों की इस वायरस से मृत्यु हो जाने के बाद मृतकों की संख्या 20,265 हो गई.

बिहार चुनाव नज़दीक, प्रदेश BJP चीफ बोले- नई शिक्षा नीति और आत्मनिर्भर भारत के मुद्दे पर लड़ेंगे

उन्होंने बताया कि सोमवार को कोविड-19 के 11,391 मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिसके बाद राज्य में अबतक 4,28,514 मरीज ठीक हो चुके हैं. अधिकारी ने कहा कि राज्य में अब 1,55,268 मरीज उपचाराधीन हैं. उन्होंने बताया कि मुंबई में 753 नए मामले सामने आए और 40 मौतें हुईं.

इससे शहर में संक्रमण के मामलों की संख्या 1,29,479 हो गई और मरने वालों की संख्या 7,173 हो गई. मुंबई में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 17,704 है. इसी तरह पुणे में 919 नये मरीज सामने आये और जिले में इस महामारी के मामले 80,407 हो गये जबकि 26 मरीजों की जान चले जाने से जिले में अबतक 2077 लोगों इस वायरस से मौत हो चुकी है. राज्य में अब तक 32,06,248 लोगों की जांच की गई है.

JDU से निकलने के एक दिन बाद ही श्याम रजक RJD में शामिल, LJP ने कहा- उनका जाना...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें कि सोमवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले घंटों में देश में 57,981 नए मामल सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,47,663 हो गई है. इस दौरान 941 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 50 हजार के आंकड़े को पार करते हुए 50,921 हो गई है. इस खतरनाक वायरस को मात देकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या में भी इजाफा देखा गया है. जो बढ़कर 19,19,842 हो गई है.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)