7 करोड़ पार हुए दुनिया में कोरोना के मामले, एक महीने में मिले दो करोड़...

Corona Virus Update :अमेरिका में कोरोना के मरीजों की संख्या 1 करोड़ 60 लाख से ज्यादा हो गई है, जो करीब 22.66 फीसदी है. जबकि भारत करीब 98 लाख मरीजों (13.84 फीसदी) के साथ दूसरे स्थान पर है. ब्राजील में यह तादाद 68 लाख यानी करीब 9.58 फीसदी है.

7 करोड़ पार हुए दुनिया में कोरोना के मामले, एक महीने में मिले दो करोड़...

Corona Virus Cases : दुनिया में रोज 6-7 लाख कोरोना के केस मिल रहे हैं (प्रतीकात्मक)

नई दिल्ली:

दुनिया में कोरोना महामारी (Corona virus) का एक साल पूरा होने के करीब है और इस बीच शुक्रवार 11 दिसंबर को कोरोना के मरीजों की संख्या सात करोड़ के पार कर गई. चिंताजनक है कि पिछले 18 दिनों में रिकॉर्ड एक करोड़ से ज्यादा मरीज मिले हैं. एक महीने की बात करें तो यह संख्या दो करोड़ रही है. जबकि दुनिया में कोविड-19 (Covid-19) के पहले एक करोड़ मरीजों की तादाद करीब छह माह में 27 जून को पार हुई थी.

विश्व में रोजाना करीब सात लाख मरीजों के मिलने के कारण ऐसे हालात पैदा हुए हैं. सितंबर-अक्टूबर में यह तादाद करीब 3 से 3.5 लाख के करीब थी, जो अब दोगुना हो गई है. इसमें अमेरिका के हालात सबसे बुरे हैं, जहां रोजाना औसतन तीन लाख के करीब मरीज मिल रहे हैं. अमेरिका में कोरोना के मामले अक्टूबर के मुकाबले औसतन तीन गुना हो गए हैं. वहीं भारत में स्थिति सुधरती दिख रही है. 

विश्व के 46 फीसदी मामले तीन देशों में
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, कोरोना के तीन शीर्ष प्रभावित देशों में अमेरिका (United States), भारत (Corona Virus India) और ब्राजील (Brazil) बने हुए हैं. अमेरिका में कोरोना के मरीजों की संख्या 1 करोड़ 60 लाख से ज्यादा हो गई है, जो करीब 22.66 फीसदी है. जबकि भारत करीब 98 लाख मरीजों (13.84 फीसदी) के साथ दूसरे स्थान पर है. ब्राजील में यह तादाद 68 लाख यानी करीब 9.58 फीसदी है.

कोरोना से 11 दिन में 1.10 लाख मौतें
कोरोना से मौतों (Corona Virus Death) की तादाद भी 16 लाख के करीब पहुंच गई है. पिछले 11 दिनों की बात करें तो 1 लाख 14, 326 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. इनमें अमेरिका की स्थिति सबसे बदतर है, जहां हर 2.5 से 3 हजार लोगों की मौत कोरोना से हो रही है.

भारत में कोरोना के केस एक करोड़ के करीब
भारत में कोरोना (Corona Virus India) के शुक्रवार को पिछले 24 घंटों के जारी आंकड़ों के अनुसार, 29,398 मरीज मिले हैं. वर्ल्डोमीटर (Worldometers) के मुताबिक, यह 16 नवंबर के बाद सबसे कम है, जब 28,555 नए मामले सामने आए थे. जबकि सितंबर-अक्टूबर में भारत में रोज औसतन 80-90 हजार मिल रहे थे.

राहत : एक तिहाई रह गए मरीज
भारत में कोरोना के केस (Corona Virus update India)सितंबर में करीब एक लाख के सर्वोच्च स्तर पर पहुंचने के बाद अब 30-32 हजार पर आ गए हैं. 16 सितंबर को भारत में सर्वाधिक 97,859 मरीज मिले थे. लेकिन चार नवंबर के बाद एक भी दिन 50 हजार से ज्यादा मरीज नहीं मिले. यहीं नहीं 28 नवंबर के बाद एक भी दिन देश में 40 हजार से ज्यादा मरीज सामने नहीं आए.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

छह माह लगे पहले एक करोड़ मरीज होने में
27 जून-10048922- 06 माह
(30 दिसंबर 19 से 27 जून 2020)
09 अगस्त-20073807-43 दिन
16 सितंबर-30194062-38 दिन
17 अक्टूबर- 40029001-31 दिन
07 नवंबर-50323343- 21 दिन
24 नवंबर-60116104- 17 दिन
11 दिसंबर- 70720812-18 दिन
(स्रोत-वर्ल्डोमीटर)