मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर, एक दिन में आए सर्वाधिक 1,147 नए मामले

मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से इंदौर में चार और भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, बड़वानी, नीमच, सागर, शिवपुरी, झाबुआ, सतना एवं छिंदवाड़ा में एक- एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है."

मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर, एक दिन में आए सर्वाधिक 1,147 नए मामले

प्रतीकात्मक तस्वीर

भोपाल:

मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 1,147 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 50,640 हो गई है. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 14 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 1,185 हो गई है. मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव भी शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं. इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है.

मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से इंदौर में चार और भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, बड़वानी, नीमच, सागर, शिवपुरी, झाबुआ, सतना एवं छिंदवाड़ा में एक- एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है.'' उन्होंने कहा, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 353 मौत इंदौर में हुई हैं. भोपाल में 255, उज्जैन में 76, सागर में 44, जबलपुर में 59, ग्वालियर में 28, बुरहानपुर में 25, खंडवा में 21 और खरगोन में 24 लोगों की मौत हुई है. बाकी मौत अन्य जिलों में हुई हैं.''

महाराष्ट्र में कोरोना के 14,161 नए मामले सामने आए, 339 मरीजों की मौत

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 227 नए मामले इंदौर जिले में आए हैं, जबकि भोपाल में 140, ग्वालियर में 121 एवं जबलपुर में 117 नए मामले आए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 50,640 संक्रमित लोगों में से अब तक 38,527 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं और 10,928 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार को 987 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. उन्होंने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 3,992 निषिद्ध क्षेत्र हैं.
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO:देश प्रदेश : भोपाल में आइसोलेशन-ICU बेड्स, दोनों की है कमी



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)