महाराष्‍ट्र में 24 घंटों में कोरोना के 2216 नए केस, 15 और लोगों ने गंवाई जान

मुंबई में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 399 नए मामले (New corona cases in mumbai) सामने आने के बाद शहर में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3,12,280 हो गई है.

महाराष्‍ट्र में 24 घंटों में कोरोना के 2216 नए केस, 15 और लोगों ने गंवाई जान

मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना केवल 399 नए केस सामने आए (प्रतीकात्‍मक फोटो)

मुंंबई:

Maharashtra Corona cases updates: महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण (New corona cases in Maharashtra) के 2,216 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 20,46,287 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.विभाग ने कहा कि संक्रमण के कारण 15 और लोगों की मौत हो जाने के बाद राज्य में इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 51,325 हो गई है.उन्होंने कहा कि सोमवार को 3,423 लोगों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई. महाराष्ट्र में अब तक 19,58,971 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और मरीजों के स्वस्थ होने की दर 95.73 प्रतिशत है.विभाग के मुताबिक, राज्य में कोविड-19 के 34,720 मरीजों का उपचार चल रहा है. 

कोरोना महामारी : मुंबई में विभिन्‍न कारणों से 60 हजार बच्‍चे नहीं कर पा रहे ऑनलाइन स्‍टडी

उधर, महानगर  मुंबई में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 399 नए मामले (New corona cases in mumbai) सामने आने के बाद शहर में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3,12,280 हो गई है.विभाग ने कहा कि मुंबई में संक्रमण के कारण तीन और लोगों की मौत हो जाने के बाद इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 11,395 हो गई है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सोमवार को 32,254 नमूनों की जांच के साथ ही राज्य में अब तक 1,50,10,037 नमूनों की जांच की जा चुकी है.

हर्ड इम्युनिटी की ओर बढ़ रही है दिल्ली

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)