Corona Update: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 2 मरीजों की मौत, 127 नए मामले

दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 127 नए मामले सामने आए और दो नयी मौतें हुईं, जिससे मृतकों की कुल संख्या 10,884 हो गई. एक दिन पहले राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से कोई मृत्यु नहीं हुई थी.

Corona Update: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 2 मरीजों की मौत, 127 नए मामले

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

कोरोनावायरस (Coronavirus) से भारत में अब तक 1,55,252 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (Covid-19) के 11,067 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,08,58,371 हो गए.हालांकि देश की राजधानी दिल्ली में अब कोरोना से राहत की खबर है.दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 127 नए मामले सामने आए और दो नयी मौतें हुईं, जिससे मृतकों की कुल संख्या 10,884 हो गई. एक दिन पहले राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से कोई मृत्यु नहीं हुई थी.


लगभग नौ महीने बाद मंगलवार को कोविड-19 से कोई मौत नहीं हुई. मंगलवार को संक्रमण के कुल 100 मामले सामने आए.
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, शहर में संक्रमण के मामले बढ़कर 6,36,387 हो गए और मरने वालों की संख्या बढ़कर 10,884 हो गई.बुलेटिन के अनुसार, बुधवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,046 है. अधिकारियों ने कहा कि बुधवार को संकमण दर 0.19 प्रतिशत रही.दिल्ली में 27 जनवरी को कोरोना वायरस के 96 मामले सामने आए थे, जो पिछले नौ महीनों में सबसे कम हैं.दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नवीनतम बुलेटिन के अनुसार, पिछले दिन 66,803 जांच की गई, जिसके बाद ये 127 नए मामले सामने आए.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com