कोरोना वायरस : एक महीने में भारत मे 80% मामले बढ़े, मौत की संख्या भी 55% बढ़ी

बीते 1 महीने में भारत मे कोरोना संक्रमण के मामलों में 79.89% की बहुत बड़ी बढ़ोतरी हुई है.

कोरोना वायरस : एक महीने में भारत मे 80% मामले बढ़े, मौत की संख्या भी 55% बढ़ी

नई दिल्ली:

कोरोना वायरस के मामले में भारत 4 अगस्त से लगातार नए संक्रमण के मामले में पहले स्थान पर बना हुआ है. अब हालत यह हो गई है कि दुनिया में दूसरा सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित देश भारत पहले नंबर पर चल रहे अमेरिका से केवल 10.5 लाख मामलों की दूरी पर रह गया है और रफ्तार यही बनी रही तो बहुत जल्द भारत दुनिया में अमेरिका को पछाड़ कर पहले स्थान पर पहुंच जाएगा. शुक्रवार 25 सितंबर तक जारी आंकड़ों के आधार पर NDTV की रिसर्च बताती है कि बीते 1 महीने में भारत मे कोरोना संक्रमण और उससे होने वाली मौतों की रफ्तार अमेरिका से बहुत आगे निकल चुकी है.

lbaun8u

बीते 1 महीने में भारत मे कोरोना संक्रमण के मामलों में 79.89% की बहुत बड़ी बढ़ोतरी हुई है. 26 अगस्त से 25 सितंबर के बीच भारत में कुल 25,84,096 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 32,841 लोगों की मौत हुई. मौत की संख्या में यह बढ़ोतरी 55.24% की रही. 

यह भी पढ़ें- देश की स्वास्थ्य सेवा से कोविड मृत्यु दर ''न्यूनतम'' और ठीक होने की दर ''अधिकतम'' रही : हर्षवर्धन 

जबकि 26 अगस्त से 25 सितंबर के बीच दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमित देश अमेरिका में नए संक्रमण मामलों में 20.87% की बढ़ोतरी हुई यानि एक महीने में 11,86,017 नए मामले सामने आए. इस 1 महीने की अवधि में अमेरिका में 24,524 मौत हुई यानि मौत की संख्या में 13.91% की बढ़ोतरी.

28 अगस्त को अमेरिका में कुल मामले- 56,82,811 थे, इसके साथ ही कुल मौत- 1,76,201 थी. वहीं 25 सितंबर को अमेरिका में कुल मामले बढ़कर 68,68,828 हो गए और कुल मौतों का आंकड़ा भी 2,00,725 पर पहुंच गया. यानि बढ़ोतरी की बात करें तो कुल मामलों में 11,86,017  केस बढ़े मतलब 20.87% की बढ़ोतरी हुई. मौत के मामलों की बात करें तो यह संख्या 24,524 रही यानि 13.91%. 

यह भी पढ़ें-  उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से 84 और लोगों की मौत, मरने वालों की संख्या 5,450 हुई

इसी दौरान यदि भारत के आंकड़ों को देखें तो 26 अगस्त तक कुल मामले- 32,34,474 थे जिनमें से कुल मौत- 59,449 थी. 25 सितंबर को ये बढ़कर 58,18,570 हो गए और मौत का आंकड़ा 92,290 पर पहुंच गया. बढ़ोतरी की बात करें तो कुल मामलों में यह 25,84,096 मापी गई यानि 79.89% प्रतिशत. वहीं मौत के मामलों में बढ़ोतरी की बात करें तो यह  संख्या 32,841 रही यानि 55.24%.

रवीश कुमार का प्राइम टाइम: कोरोना काल में बड़ा ऑक्सीजन का अकाल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अन्य खबरें