चीन और अन्य देशों से दिल्ली लौटे यात्रियों में से 17 में कोरोना वायरस के लक्षण मिले, अस्पताल में भर्ती

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिन यात्रियों में लक्षण नहीं पाए गए हैं और उन्हें घर में पृथक रहने की सलाह दी गई है.

चीन और अन्य देशों से दिल्ली लौटे यात्रियों में से 17 में कोरोना वायरस के लक्षण मिले, अस्पताल में भर्ती

चीन और अन्य देशों से दिल्ली लौटे यात्रियों में से 17 में कोरोना वायरस के लक्षण मिले हैं.

खास बातें

  • चीन से दिल्ली लौटे यात्रियों में से 17 में कोरोना वायरस के लक्षण
  • पीड़ित यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है
  • चीन में कोरोना वायरस से बहुत से लोगों की जानें जा चुकी हैं
नई दिल्ली:

हवाई अड्डे पर संक्रमण की जांच शुरू होने से पहले जो यात्री चीन और कोरोना वायरस से प्रभावित अन्य देशों से बड़ी संख्या में मध्य जनवरी में दिल्ली आए थे उनमें से 17 लोगों में संक्रमण के लक्षण पाए जाने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने ऐसे कई यात्रियों की पहचान की है. विभाग द्वारा जारी डेटा के अनुसार दिल्ली हवाई अड्डे के अधिकारियों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद 13 फरवरी तक ऐसे 5,700 यात्रियों से संपर्क किया जा चुका है.

जापान के जहाज में फंसे कोरोना वायरस से संक्रमित 3 भारतीयों की हालत में सुधार

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “4,707 यात्रियों में लक्षण नहीं पाए गए हैं और उन्हें घर में पृथक रहने की सलाह दी गई है. सत्रह रोगियों में लक्षण देखे गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.” अधिकारी के अनुसार 817 यात्रियों का पता नहीं चल सका है.

चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,523 हुई

अधिकारी ने कहा, “जिसे भी जुकाम जैसे लक्षण दिखाई दें उन्हें तुरंत ही नजदीकी नियंत्रण कक्ष से संपर्क करना चाहिए.” उन्होंने कहा, “उन यात्रियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है जो 15 जनवरी से पहले दिल्ली से चीन या अन्य देशों की यात्रा पर गए थे और हवाई अड्डों पर जांच प्रक्रिया शुरू होने से पहले दिल्ली वापस आ गए थे.”

देखें Video: चीन से आए भारतीयों में कोरोना वायरस नहीं: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)