छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 2011 और झारखंड में 383 नए मामले

Coronavirus: छत्तीसगढ़ में कोविड से अब तक तुल 1793 लोगों की मौत, झारखंड में वायरस संक्रमण से दो मरीजों की मौत के बाद यह आंकड़ा 864 पर पहुंचा

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 2011 और झारखंड में 383 नए मामले

प्रतीकात्मक फोटो.

नई दिल्ली:

Coronavirus: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में शनिवार को समाप्त 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2011 नए मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमण के मामले बढ़कर 1,74,591 हो गए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य झारखंड (Jharkhand) में इस दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से दो और लोगों की मौत हो गई जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मृतकों की कुल संख्या 864 तक पहुंच गई है.

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि संक्रमण के नए मामलों में रायपुर जिले से 169, दुर्ग से 140, राजनांदगांव से 119, बालोद से 51, बेमेतरा से 22, कबीरधाम से 42, धमतरी से 50, बलौदाबाजार से 35, महासमुंद से 31, गरियाबंद से 40, बिलासपुर से 168, रायगढ़ से 175, कोरबा से 204, जांजगीर,चांपा से 160, मुंगेली से 31,  गौरेला,पेंड्रा,मरवाही से छह, सरगुजा से 69, कोरिया से 40, सूरजपुर से 50, बलरामपुर से सात, जशपुर से 12, बस्तर से 102, कोंडागांव से 77, दंतेवाड़ा से 63, सुकमा से 34, कांकेर से 71, नारायणपुर से सात, बीजापुर से 32 तथा अन्य राज्य से चार मरीज शामिल हैं. अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में संक्रमण के 1,74,591 मामले हैं. 1,48,899 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं,वहीं 23,899 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से 1793 लोगों की मौत हुई है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण से दो और लोगों की मौत हो गई जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मृतकों की कुल संख्या 864 तक पहुंच गई है. वहीं, शनिवार को संक्रमण के 383 नए मामले सामने आए जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 99428 तक पहुंच गई. झारखंड के स्वास्थ्य विभाग की शनिवार को रात्रि में जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई.  इसके मुताबिक, राज्य के 99428 संक्रमितों में से 92598 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. इसके अलावा 5966 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है जबकि 864 अन्य की मौत हो चुकी है. शनिवार को कुल 20865 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 383 संक्रमित पाए गए. इनमें रांची में 86, धनबाद में 50 और पूर्वी सिंहभूम में 48 नये मामले सामने आए.