CoronavirusIndia: 29 दिन में 30 लाख मामले सामने आए, कुल मरीज 65 लाख के पार

भारत में पिछले 29 दिनों में ही 30 लाख से ज्यादा कोरोना वायरस (Coronavirus) के मरीज मिले हैं। अगर देश में 30 जनवरी को पहला कोविड मरीज (Covid patient) मिलने के बाद से आकलन करें तो 218 दिनों में 35 लाख मरीज हुए और पिछले 29 दिनों में मरीज करीब 50 फीसदी बढ़ गए. वहीं रविवार को 75829 नए मरीजों के साथ देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 65 लाख के पार कर गया.

CoronavirusIndia: 29 दिन में 30 लाख मामले सामने आए, कुल मरीज 65 लाख के पार

देश में कोरोना के मामले 65 लाख पार कर गए हैं, रोज करीब एक हजार मौतें. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

भारत में पिछले 29 दिनों में ही 30 लाख से ज्यादा कोरोना वायरस (Coronavirus) के मरीज मिले हैं। अगर देश में 30 जनवरी को पहला कोविड मरीज (Covid patient) मिलने के बाद से आकलन करें तो 218 दिनों में 35 लाख मरीज हुए और पिछले 29 दिनों में मरीज करीब 50 फीसदी बढ़ गए. वहीं रविवार को 75829 नए मरीजों के साथ देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 65 लाख के पार कर गया.

देश में हर 6-7 दिन में कोरोना के पांच लाख मरीज मिल रहे हैं. जबकि शुरुआती दौर में मरीजों की संख्या एक से पांच लाख होने में 39 दिन लगे थे. धीरे-धीरे यह यह अवधि घटती गई. मामले 30 से 35 लाख पहुंचने के बाद से हर हफ्ते या उससे कम वक्त में पांच लाख मरीज मिल रहे हैं. रिकवरी रेट बेहतर होने से 50 लाख के करीब मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं.

आईसीएमआर(ICMR) के रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 75,829 मरीज मिले.पिछले कुछ दिनों में नए मरीजों की संख्या का ग्राफ थोड़ा नीचे आया है. पिछले 24 घंटों के दौरान 940 की मौत हुई. देश में कोरोना की कुल मौतें भी एक लाख से ज्यादा हो चुकी हैं. महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश सर्वाधिक प्रभावित राज्य हैं. महाराष्ट्र में मरीज 15 लाख पहुंचने के करीब हैं. जबकि यूपी में चार लाख से ज्यादा संक्रमित हो चुके हैं.

एक माह में पहली बार हजार से कम मौतें
देश में कोरोना के नए मामलों का ग्राफ तो चिंताजनक स्तर पर बना हुआ है, लेकिन रविवार को एक हजार से कम मौतें दर्ज की गईं. एक माह में पहली बार है कि 24 घंटे में एक हजार से कम मौतें हुई हैं. हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि एक माह में 30 हजार मौतें महामारी की गंभीरता को दर्शाता है. दुनिया में कोरोना के कुल मामले तीन करोड़ 50 लाख के करीब हैं.

ऐसे बढ़ती गई महामारी

1-5 लाख मामले : 39 दिन
5-10 लाख मामले : 20 दिन
10-15 लाख मामले: 12 दिन
15- 20 लाख मामले : 9 दिन
20- 25 लाख मामले : 8 दिन
25-30 लाख मामले: 8 दिन
30-35 लाख मामले: 7 दिन
35-40 लाख मामले: 6 दिन
40-45 लाख मामले: 6 दिन
45-50 लाख मामले: 5 दिन
50- 55 लाख मामले: 6 दिन
60-65 लाख मामले: 6 दिन

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com