Coronavirus: ओडिशा के बाद अब पंजाब सरकार ने भी राज्य में लॉकडाउन 1 मई तक बढ़ाया

ओडिशा के बाद अब पंजाब सरकार ने भी राज्य में लॉकडाउन 1 मई तक बढ़ा दिया है.

Coronavirus: ओडिशा के बाद अब पंजाब सरकार ने भी राज्य में लॉकडाउन 1 मई  तक बढ़ाया

लॉकडाउन के दौरान अमृतसर की एक सुनसान सड़क

खास बातें

  • पंजाब में 1 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
  • राज्य में बढ़ रहे मामलों के बीच सरकार ने लिया फैसला
  • भारत सहित दुनिया भर में कोरोना का कहर
नई दिल्ली:

दुनियाभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. अन्य देशों की तरह भारत भी इससे बुरी तरह प्रभावित है. देश में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अब तक 6412 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें से 5709 मरीजों का इस समय इलाज चल रहा है.देश में 25 मार्च से लॉकडाउन जारी है. इधर ओडिशा के बाद अब पंजाब सरकार ने भी राज्य में लॉकडाउन 1 मई तक बढ़ा दिया है. 

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने राज्य में लॉकडाउन की अवधि आगे बढ़ाने का संकेत देते हुए शुक्रवार को कहा था कि इसे हटाने का फिलहाल उचित समय नहीं है.उन्होंने यह भी कहा था कि कोरोना वायरस के खिलाफ केंद्र की ओर से राज्यों के लिए तय 15 हजार करोड़ रुपये का पैकेज नाकाफी है और ऐसे में मोदी सरकार को प्रदेश सरकारों को पर्याप्त वित्तीय मदद देनी चाहिए.

गौरतलब है कि पिछले महीने केरल के बाद पंजाब ने पूरे राज्य में लॉकडाउन का ऐलान किया था. मुख्यमंत्री ने बताया कि पंजाब में अभी तक 132 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. अब तक 11 मरीजों की मौत हुई है. उन्होंने कहा, 'हमें हालात पर काबू पाने में थोड़ा समय जरूर लगा लेकिन अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. हम तेजी से लोगों के टेस्ट कर रहे हैं. अभी तक हमने 2877 सैंपल लिए हैं.' मुख्यमंत्री ने इस बात का भी खुलासा किया कि तबलीगी जमात से जुड़े 651 लोग पंजाब में दाखिल हुए हैं, इनमें से 636 लोगों का पता लगा लिया गया है. तबलीगी जमात के पिछले महीने दिल्ली में हुए कार्यक्रम के बाद करीब 2300 लोग निजामुद्दीन मरकज में रह रहे थे. खुलासा होने के बाद इन सभी को बाहर निकाला गया. अभी तक देश के कुल मामलों में 1445 मरीजों का जमात से ताल्लुक सामने आया है.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: पंजाब: कोरोना संक्रमितों की पहचान बड़ी चुनौती