दिल्ली में सबसे नीचे पहुंचा संक्रमण दर, 24 घंटे में कोविड-19 के 399 नए केस, 12 की मौत

"New COVID-19 Cases: पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 399 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या बढ़कर  6,30,200 हो गई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 12 मरीजों की कोरोना वायरस की वजह से मौत भी हुई है. दिल्ली में कुल मौत का आंकड़ा 10,678 पर पहुंच गया है.

दिल्ली में सबसे नीचे पहुंचा संक्रमण दर, 24 घंटे में कोविड-19 के 399 नए केस, 12 की मौत

Coronavirus Cases in Delhi: पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 399 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 6,30,200 हो गई है.

खास बातें

  • दिल्ली में सबसे निचले स्तर पर पहुंचा कोरोना वायरस संक्रमण, 0.51% हुई दर
  • पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 399 नए मामले आए, 12 की मौत
  • दिल्ली में पहली बार रिकवरी दर 97.75 फीसदी पर पहुंची है
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस  (Coronavirus) संक्रमण की दर अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है. यहां 0.51 फीसदी संक्रमण दर रिकॉर्ड की गई है. हालांकि, पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 399 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या बढ़कर  6,30,200 हो गई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 12 मरीजों की कोरोना वायरस की वजह से मौत भी हुई है. दिल्ली में कुल मौत का आंकड़ा 10,678 पर पहुंच गया है.

दिल्ली में पहली बार रिकवरी दर  97.75 फीसदी पर पहुंची है जो अब तक की सबसे ऊंची दर है. दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या भी अब तक के सबसे निचले स्तर पर यानी 0.55 फीसदी पर पहुंच गई है. यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 3468 है. इनमें से 1585 होम आइसोलेशन में हैं. पिछले 24 घंटों में 602 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. राज्य में कोविड संक्रमण से ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या 6,16,054 है.

कोरोना को हराने के लिए दिल्ली तैयार, 16 जनवरी को 36 सरकारी और 53 प्राइवेट अस्पतालों में लगाई जाएगी COVID वैक्सीन

दिल्ली में 24 घंटों में कुल 77,600 टेस्ट हुए हैं. अब तक राज्य में कुल 93 लाख, 92 हजार, 354 सैंपल की जांच हो चुकी है. इनमें RTPCR टेस्ट की संख्या 45,116 है जबकि, एंटीजन टेस्ट की संख्या 32,484 है. दिल्ली में कोरोना से मौत की दर 1.69 फीसदी है. फिलहाल पूरे दिल्ली में कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 2781 है. दिल्ली में कल 519 नए मामले सामने आए थे, और 24 घंटों में 12 मौतें हुई थीं.

देश के 7 राज्यों में बर्ड फ्लू ने पैर पसारे, दिल्ली के 4 बड़े पार्क जनता के लिए बंद

इस बीच, दिल्ली सरकार ने कोरोना को हराने के लिए रविवार को अपना वैक्सीनेशन प्लान जारी कर दिया. 16 जनवरी को दिल्ली में 89 जगहों पर कोविड-19 वैक्सीन (COVID-19 Vaccine) लगाई जाएगी. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने यह जानकारी दी.

वीडियो- पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले दीदी का बड़ा दांव, मुफ्त कोरोना वैक्सीन लगाने का किया ऐलान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com