Coronavirus: केंद्र सरकार ने राज्यों को चेताया, होम आइसोलेशन में लचीला रवैया रहा तो फैल जाएगा संक्रमण

Coronavirus: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेट्री लव अग्रवाल ने राज्यों को चिट्ठी लिखी, कहा- होम आइसोलेशन की वजह से परिवार और पड़ोस में संक्रमण फैल सकता है

Coronavirus: केंद्र सरकार ने राज्यों को चेताया, होम आइसोलेशन में लचीला रवैया रहा तो फैल जाएगा संक्रमण

प्रतीकात्मक फोटो.

नई दिल्ली:

Coronavirus: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेट्री लव अग्रवाल ने सभी राज्यों को चिट्ठी लिखी है. होम आइसोलेशन को लेकर यह चिट्ठी लिखी गई है. अग्रवाल ने राज्यों को होम क्वारंटाइन को लेकर चेताया है. उन्होंने कहा है कि घनी आबादी वाले शहरी इलाकों में होम आइसोलेशन की वजह से परिवार और पड़ोस में संक्रमण फैल सकता है. होम आइसोलेशन के लिए जारी गाइडलाइन का जमीनी स्तर पर सख्ती से पालन करवाएं.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने राज्यों को भेज गए पत्र में कहा है कि 'ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें कुछ राज्यों में रुटीन में होम आइसोलेशन की इजाजत दी जा रही है. इससे परिवार के दूसरे सदस्यों और पास पड़ोस में बीमारी फैल सकती है. घनी आबादी वाले इलाके में तो यह पक्का होगा.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

लव अग्रवाल ने कहा है कि 'इलाज करने वाले डॉक्टर को मेडिकल असेसमेंट और पॉजिटिव व्यक्ति के घर को देखकर खुद को इस बात के लिए संतुष्ट करना होगा कि होम आइसोलेशन दिया सकता है. मरीज को डॉक्टर को एक अंडरटेकिंग भी देनी होगी. अब होम आइसोलेशन वाले मरीजों की डॉक्टरों की टीम नियमित निगरानी करेगी.'

2kedbip

उन्होंने पत्र में लिखा है कि 'यह दोबारा दोहराया जाता है कि घनी आबादी वाले शहरी इलाकों में होम आइसोलेशन की वजह से परिवार और पड़ोस में संक्रमण फैल सकता है. होम आइसोलेशन के लिए जारी गाइडलाइंस का ज़मीनी स्तर पर सख्त पालन करवाएं.'