Coronavirus Cases: बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से 9 की मौत, 472 नए केस सामने आए, मरीजों की संख्या पहुंची 3374

देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 472 बढ़ गई है और 9 लोगों की मौत हुई है. अब कुल मरीजों की संख्या 3374 और मृतकों का आंकड़ा भी 77 हो गया है. वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 267 है. 

Coronavirus Cases: बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से 9 की मौत, 472 नए केस सामने आए, मरीजों की संख्या पहुंची 3374

Coronavirus Cases : भारत में कोरोना वायरस के 472 नए मरीज सामने आए हैं.

खास बातें

  • 24 घंटे में 472 नए केस
  • 9 लोगों की मौत हुई
  • मरीजों की संख्या 3300 से पार
नई दिल्ली:

देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus Cases) के मरीजों की संख्या 472 बढ़ गई है और 9 लोगों की मौत हुई है. अब कुल मरीजों की संख्या 3374 और मृतकों का आंकड़ा भी 77 हो गया है. वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 267 है. आपको बता दें कि कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर सरकारों की ओर से हर संभव की कोशिश की जा रही है. बिहार में आज से बाहर से आए लोगों की जांच का एक व्यापक अभियान शुरू है. इसे चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा. वहीं दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात में शामिल होने आए लोगों की तलाश पूरे देश में जारी है और पुलिस इनको जगह-जगह ढूंढ़ रही है. दूसरी ओर सरकार की  पूरी कोशिश है कि संक्रमित इलाकों की पहचान कर उस जगह को पूरी तरह से सील कर दिया जाए. कोरोना की रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर कोशिश जारी है. इसमें लगे डॉक्टरों और मेडिकल की स्टाफ की भी जितनी तारीफ की जाए कम है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर आज देश में रात 9 बजे लोग घरों के बाहर दीया जलाएंगे. इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि कोरोना से लड़ाई में पूरा देश एकजुट है और गरीब तबके लोग यह न समझें कि वह इसमें अकेले पड़ गए हैं. पीएम मोदी ने इसके साथ लोगों से अपील की है कि इस कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टैंसिंग का पूरा ध्यान रखें और कहीं भी भीड़ इकट्ठा न होने पाए.

दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत में इस लड़ाई में सहयोग की बात कर रहा है. शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात हुई है. दोनों नेताओं ने मिलकर इस महामारी से लड़ने का संकल्प लिया है. वहीं ट्रंप ने पीएम मोदी से एंटी मलेरिया दला हाइड्रोक्लोरोक्वीन की सप्लाई बढ़ाने के लिए कहा है.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आपको बता दें कि भारत में कोरोना वायरस को लेकर कल जिस तरह के आंकड़े सामने आए थे वह काफी परेशान करने वाले .थे. शुक्रवार और शनिवार के बीच 601 नए केस सामने आए थे और 12 लोगों की मौत हुई थी. 24 घंटे के हिसाब से यह अभी तक का सबसे बड़ा आंकड़ा था. इन आंकड़ों में अच्छी-खासी संख्या तबलीगी जमात वालों की भी शामिल थी. फिलहाल आज शाम के आंकड़ों पर भी नजर रहेगी.