Coronavirus Covid-19 Live Updates: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का सैंपल लिया गया, किया जा रहा है कोरोना टेस्ट

Coronavirus India Live Updates: देश में कोरोना से अब तक 603 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 3260 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं.

Coronavirus Covid-19 Live Updates: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का सैंपल लिया गया, किया जा रहा है कोरोना टेस्ट

Coronavirus India latest Updates: भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 18985 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1329 नए मामले सामने आए हैं और 44 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना से अब तक 603 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 3260 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं. एक अन्य खबर के मुताबिक सूत्रों ने बताया कि भारत के राष्ट्रपति भवन में भी कोरोना का मामला सामने आया है. एक सफाई कर्मचारी के पॉजिटिव आने पर करीब 100 लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है. इसमें कर्मचारी से लेकर सेक्रेटरी स्तर तक के कर्मचारी और उनके परिवार शामिल हैं. यह मामला 4 दिन पहले का बताया जा रहा है. उस सफाई कर्मचारी के अलावा फिलहाल सभी रिपोर्ट नेगेटिव है.

Coronavirus (COVID-19) Cases in India Live Updates in Hindi :

Apr 21, 2020 23:24 (IST)
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का सैंपल लिया गया, किया जा रहा है कोरोना टेस्ट
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का कोरोनावायरस का टेस्ट किया जा रहा है. इसके लिए उनका सैंपल लिया गया है और टेस्ट का नतीजा 24 घंटे में आएगा. इमरान खान ने 15 अप्रैल को इधी फ़ाउंडेशन के फ़ैसल इधी से मुलाकात की थी और इमदाद का चेक लिया था. फैसल इधी कोरोना पॉज़िटिव निकले हैं. अब ऐहतियातन इमरान खान के लिए टेस्ट और कॉरेनटाइन लाज़िमी है.
Apr 21, 2020 22:55 (IST)
ईरान में कोरोना वायरस से 88 और लोगों की मौत, कैदियों की रिहाई जारी
ईरान में मंगलवार को कोरोना वायरस से 88 और लोगों की मौत हो गई. ईरान ने कहा कि महामारी फैलने के कारण वह एक हजार से अधिक विदेशी कैदियों को रिहा कर चुका है. स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता कियानौश जहांपौर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 88 लोगों की मौत के साथ ही देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 5297 हो गई है.
Apr 21, 2020 22:12 (IST)
केंद्र सरकार ने लॉन्च की ट्विटर सेवा, कोरोना से जुड़े सवालों के मिलेंगे फौरन जवाब
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने मंगलवार को ट्विटर सेवा लॉन्च किया जिसके जरिए लोगों को रियल टाइम में मदद पहुंचायी जा सकेगी. इस सेवा के जरिये सरकार बड़े स्तर पर लोगों से जुड़कर मदद पहुचा सकेगी. डॉ. हर्षवर्धन ने ट्वीट कर कहा कि @CovidIndiaSeva पर ट्वीट करके अपने सवालों के जवाब पा सकते हैं.
Apr 21, 2020 20:40 (IST)
गुजरात में कोरोनावायरस के 112 नए मामले आए सामने, पिछले 24 घंटे में 13 लोगों की हुई मौत
गुजरात में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. मंगलवार को राज्य में 112 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए जिससे राज्य में इस वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या 2178 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटे में यहां इस बीमारी से 13 लोगों की मौत हो गई. राज्य में अब तक 90 लोगों की इस वायरस के संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है.

Apr 21, 2020 20:03 (IST)
दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़कर 2156 हुए, पिछले 24 घंटों में 75 नए मामले सामने आए
दिल्ली में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2156 हो गई है. पिछले 24 घंटों में यहां 75 नए मामले सामने आए हैं हालां‍कि पिछले 24 घंटों में कोई मौत नहीं हुई. राज्य में अब तक कुल 47 लोगों की मौत इस वायरस के संक्रमण से हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में 180 मरीज ठीक हुए जिससे यहां ठीक होने वालों की संख्या 611 हो गई है.
Apr 21, 2020 19:55 (IST)
दिल्ली में कोरोना हॉटस्पॉट/कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 87 हुई
दिल्ली में कोरोना हॉटस्पॉट/कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 87 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 3 नए हॉटस्पॉट/कन्टेनमेंट जोन बने जो इस प्रकार हैं.

1. गली नंबर 2,3 और 4, देवली एक्सटेंशन
2. शिव मंदिर वाली गली, हर्ष विहार, हरि नगर एक्सटेंशन
3. गली नंबर 3, कृष्ण पुरी, मेन रोड मंडावली
Apr 21, 2020 19:53 (IST)
दिल्ली :  कोरोना से आजादपुर मंडी के एक कारोबारी की मौत, 52 साल का कारोबारी मैक्स साकेत में भर्ती था.
Apr 21, 2020 18:12 (IST)
पश्चिम बंगाल में कोरोनावायरस से 3 और लोगों की मौत
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से तीन और मौतें हुईं, मृतक संख्या बढ़कर 15 हुई: मुख्य सचिव राजीव सिन्हा.
Apr 21, 2020 18:11 (IST)
गृह मामलों पर संसद की स्थायी समिति 28 अप्रैल को वीडियो लिंक के जरिए कोरोना वायरस और लॉकडाउन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेगी : सूत्रों ने बताया
Apr 21, 2020 17:59 (IST)
अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'कोरोना से मरनेवालों में 80% ऐसे हैं जिनको उम्र 50 से ज़्यादा है'
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'कल 1397 सैंपल में से 78 पॉजिटिव आये. जिन लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो रही है, 80% ऐसे हैं जिनको उम्र 50 से ज़्यादा है. मरने वालों में 83 फ़ीसदी ऐसे थे जिनको कोई दूसरी बीमारी थी. किसी को सांस की बीमारी थी या किसी को कैंसर था. इसलिए मैं बार-बार बोलता हूं कि बुजुर्ग अपना ख्याल रखें. जिन लोगों को कोई और बीमारी है वह लोग भी अपना खास ख्याल रखें.'
Apr 21, 2020 17:30 (IST)
कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने राज्यों में केंद्रीय दल भेजे जाने के पैमाने पर उठाए सवाल
कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने राज्यों में केंद्रीय दल भेजे जाने के पैमाने पर उठाए सवाल, अमित शाह से लॉकडाउन के उल्लंघन पर गुजरात में दल भेजने को कहा.
Apr 21, 2020 17:14 (IST)
पूर्वी दिल्ली नगर निगम (EDMC) की एक महिला साफ़ाई कर्मचारी को हुआ कोरोना
पूर्वी दिल्ली नगर निगम (EDMC) की एक महिला साफ़ाई कर्मचारी को कोरोना हो गया है. दो दिन पहले तक महिला गांधीनगर में ड्यूटी कर रही थीं. भजनपुरा के गामड़ी गांव की रहने वाली महिला के पूरे परिवार को प्रशासन ने क्वारेंटीन किया है. सरकार बाकी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कर रही है.
Apr 21, 2020 17:00 (IST)
भारत में अब तक कोविड-19 के लिए 4,49,810 नमूनों की जांच की गयी
भारत में अब तक कोविड-19 के लिए 4,49,810 नमूनों की जांच की गयी, सोमवार को 35,852 नमूनों की जांच की गयी : आईसीएमआर
Apr 21, 2020 16:34 (IST)
कोरोनावायरस से दुनिया भर में मरने वालों की संख्या 1,70,000 के पार
चीन से निकलकर पूरी दुनिया में महामारी बन चुके कोरोनावायरस अब तक 1,70,000 लोगों की मौत का कारण बन चुका है. इसमें से दो तिहाई सबसे बुरी तरह प्रभावित यूरोप से हैं.
Apr 21, 2020 15:57 (IST)
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1659 हुई
राजस्थान में 83 नये मामले आने से कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या मंगलवार दोपहर तक बढ़कर 1659 हो गयी है. राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार दोपहर दो बजे तक 83 नये मामले आए जिनमें जयपुर से 63, भीलवाड़ा से चार, जोधपुर से पांच, टोंक, कोटा, जैसलमेर और दौसा से दो-दो मामले भी शामिल हैं.
Apr 21, 2020 15:50 (IST)
कोरोना वायरस: स्पेन में पिछले 24 घंटे में 430 लोगों की मौत
स्पेन में कोरोना वायरस से रोजाना होने वाली मौत की संख्या में मंगलवार को मामूली बढ़त सामने आई. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 430 मरीजों की मौत हो गई. अब तक स्पेन में इस महामारी से 21,282 लोगों की मौत हो चुकी है.
Apr 21, 2020 15:16 (IST)
कोरोना वायरस पर काबू के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने को लेकर मुंबई पुलिस ने पिछले 13 दिनों में 1330 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं.
Apr 21, 2020 14:45 (IST)
प्रयागराज जिले की पुलिस ने सोमवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मोहम्मद शाहिद सहित 30 लोगों को गिरफ्तार कर लिया जिसमें 16 विदेशी जमाती भी शामिल हैं.
Apr 21, 2020 14:45 (IST)
गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 100 मामले हैं वहीं कोविड-19 से संक्रमित 43 प्रतिशत मरीज ठीक होकर अब तक घर जा चुके हैं.
Apr 21, 2020 14:07 (IST)
कोविड-19 से निपटते हुए जान गंवाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के परिवार को 50 लाख रुपए की मदद देगी ओडिशा सरकार : मुख्यमंत्री नवीन पटनायक.
Apr 21, 2020 14:05 (IST)
 देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित शाहरों में शामिल इंदौर में इस महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिले में एक महीने से भी कम वक्त में इस महामारी के मरीजों का आंकड़ा बढ़ते-बढ़ते 915 पर पहुंच गया है, जबकि इनकी मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत से ज्यादा बनी हुई है.
Apr 21, 2020 14:05 (IST)
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को कहा कि हरियाणा में कोरोना वायरस के मामले दोगुने होने की दर 13.15 दिन है, जबकि राष्ट्रीय औसत 7.5 दिन है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा था कि पिछले एक सप्ताह में देश में कोरोना वायरस के मामले दोगुने होने की दर 7.5 दिन हो गई है, जबकि देशव्यापी लॉकडाउन लागू होने से पहले यह औसत 3.4 दिन था.
Apr 21, 2020 13:37 (IST)
पुणे के रूबी हॉल क्लिनिक में 19 नर्स समेत 25 पराचिकित्सिक कोरोना वायरस की जांच में संक्रमित : अस्पताल के सीईओ ने कहा.
Apr 21, 2020 13:37 (IST)
विश्वभर में संयुक्त राष्ट्र मिशन के भारतीय शांतिरक्षक कोविड-19 के दौरान उत्पन्न खतरे के बावजूद स्थानीय समुदायों को आवश्यक मानवीय और स्वास्थ्य सहायता प्रदान कर रहे हैं.
Apr 21, 2020 13:05 (IST)
लोकसभा सचिवालय में कार्यरत कर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाया गया, अस्पताल में भर्ती: सूत्र
Apr 21, 2020 13:05 (IST)
तृणमूल कांग्रेस ने केन्द्रीय दलों के गुजरात, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश ना जाने पर उठाए सवाल, जहां कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले और प्रभावित इलाके हैं.
Apr 21, 2020 13:05 (IST)
तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को बताया गया कि केन्द्रीय दल कुछ जिलों का तीन घंटे तक दौरा करेंगे.
Apr 21, 2020 12:52 (IST)
कोरोना वायरस की स्थिति का आकलन करने के लिए अंतर-मंत्रालयी केन्द्रीय दलों (आईएमसीटी) के पश्चिम बंगाल पहुंचने को तृणमूल ने 'एडवेंचर ट्यूरिज्म' बताया.
Apr 21, 2020 12:49 (IST)
लॉकडाउन के दौरान महाराष्ट्र के एक दम्पत्ति ने अपने घर के बाहर कुआं खोदा है. गजानन पकमोड और उनकी पत्नी पुष्पा ने 21 दिन के लॉकडाउन में 25 फुट गहरा कुआं खोद दिया है.
Apr 21, 2020 11:51 (IST)
गुजरात में कोविड-19 संक्रमण से छह और लोगों की मौत, राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 77 हुई: स्वास्थ्य अधिकारी
Apr 21, 2020 11:41 (IST)
यूपीआई भुगतान प्रणाली के जरिए लेनदेन में पिछले कई महीनों से जारी तेजी मार्च में थम गई। इस दौरान कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए लागू किए गए देशव्यापी लॉकडाउन से यूपीआई लेनदेन में कमी आई है.
Apr 21, 2020 11:29 (IST)
पुणे में 10 दिन पहले कोरोना वायरस के कारण अपने पिता को खो देने और परिवार के चार अन्य सदस्यों के भी संक्रमण की चपेट में आ जाने के बाद 35 वर्षीय एक शख्स सदमे में है और उसके पास इतनी हिम्मत नहीं बची है कि वह अपनी मां को पिता के निधन की सूचना दे सके.
Apr 21, 2020 11:02 (IST)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि देश भर में कोरोना वायरस के दर्जनों उपचारों के शोध को लेकर 72 सक्रिय परीक्षण चल रहे हैं और टीका विकसित करने पर जबरदस्त काम चल रहा है.
Apr 21, 2020 11:02 (IST)
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 52 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या मंगलवार सुबह तक बढ़कर 1628 हो गयी.
Apr 21, 2020 10:33 (IST)
कोरोना वायरस से निपटने के लिये यहां स्थित देश के प्रतिष्ठित 'ब्रम्होस एयरोस्पेस' ने जबलपुर प्रशासन को चिकित्सा कर्मियों के लिये 500 पीपीई किट और 2,500 एन-95 मास्क उपलब्ध कराये हैं.
Apr 21, 2020 10:20 (IST)
मध्यप्रदेश के उज्जैन के एक पुलिस निरीक्षक की कोरोना वायरस संक्रमण के बाद मौत, मुख्यमंत्री ने जताया शोक: अधिकारी.
Apr 21, 2020 10:05 (IST)
ओडिशा में मंगलवार को पांच और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 79 हो गई है.
Apr 21, 2020 08:52 (IST)
कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में कोविड-19 के 80 वर्षीय मरीज की मौत, राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 17 हुई: चिकित्सका शिक्षा मंत्री के. सुधाकर
Apr 21, 2020 08:52 (IST)
वायदा बाजार में अमेरिकी तेल के दाम सुधरे और वे सोमवार को शून्य डॉलर से भी नीचे गिरने के बाद शून्य से ऊपर आ गए.
Apr 21, 2020 08:31 (IST)
राष्ट्रपति भवन में कोरोना का मामला: एक सफाई कर्मचारी के पॉजिटिव आने पर करीब 100 लोगों को क्वारंटाइन किया गया. इसमें कर्मचारी से लेकर सेक्रेटरी स्तर तक के कर्मचारी और उनका परिवार क्वारंटाइन किया गया है.
Apr 21, 2020 08:18 (IST)
संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों ने मांग की कि कोविड-19 के उपचार के लिए भविष्य में बनने वाली दवाओं-टीकों तक सभी की 'समान' पहुंच सुनिश्चित की जाए : प्रस्ताव
Apr 21, 2020 08:17 (IST)
कोरोना वायरस संकट के मद्देनजर मांग घटने से कच्चे तेल की कीमत सोमवार को शून्य डॉलर/बैरल से भी नीचे चली गई क्योंकि कोई व्यापारी फिलहाल कच्चा तेल खरीदकर उसे अपने पास रखने की स्थिति में नहीं है.