Coronavirus Lockdown Update: दिल्ली सरकार ने निज़ामुद्दीन में मरकज के मौलाना के खिलाफ FIR दर्ज कराने के निर्देश दिए

Coronavirus COVID-19 Lockdown Updates: संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ती हुई दिखाई दे रही है. सोमवार को भारत में कोविड-19 के मृतकों की संख्या 29 और संक्रमित लोगों की संख्या 1,071 हो गई.

Coronavirus Lockdown Update: दिल्ली सरकार ने निज़ामुद्दीन में मरकज के मौलाना के खिलाफ FIR दर्ज कराने के निर्देश दिए

Coronavirus COVID-19 India Updates: जारी है कोरोनावायरस के खिलाफ जंग

Coronavirus Lockdown Live Update: देश में कोविड-19 मामलों की संख्या सोमवार को 1,071 पर पहुंच गई जबकि बीमारी से मरने वालों की संख्या 29 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब भी 942 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं जबकि 99 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है और एक व्यक्ति यहां से चला गया है. मंत्रालय के सुबह साढ़े 10 बजे के अद्यतन डेटा में बताया गया कि महाराष्ट्र में बीमारी से मौत के दो नये मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से अब तक सबसे ज्यादा आठ मौत हुई है. इसके बाद गुजरात में पांच, कर्नाटक में तीन, मध्य प्रदेश में दो, दिल्ली में दो और जम्मू-कश्मीर में दो मौत हुई है. केरल, तेलंगाना, तमिलनाडु, बिहार, पश्चिम बंगाल, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. संक्रमण के कुल मामलों (1,071) में 49 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. देश में केरल में इस महामारी के सर्वाधिक 196 मामले हैं और इसके बाद महाराष्ट्र में 193 मामले हैं.. 

Coronavirus Lockdown Update in Hindi:-

Mar 31, 2020 00:01 (IST)
दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज में शामिल होने वाले छह लोगों की तेलंगाना में कोरोनावायरस से मौत हो गई है. मलेशिया, इंडोनेशिया, सऊदी अरब और किर्गिस्तान सहित 2,000 से अधिक प्रतिनिधियों ने 1 से 15 मार्च तक तब्लीग-ए-जमात में हिस्सा लिया था. इस अवधि के बाद भी 1,400 लोग यहां रुके हुए थे. इससे पहले सोमवार को इस ग्रुप में शामिल 300 लोगों को कोरनावायरस की जांच के लिए दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में ले जाया गया.
Mar 30, 2020 23:51 (IST)
अंडमान में कुल 10 लोग कोरोना पॉजिटिव, इसमें से 9 लोग निज़ामुद्दीन की मरकज़ से गये. 10वीं मरीज़ इन्हीं में एक मरीज़ की पत्नी है, वो भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई.
Mar 30, 2020 21:15 (IST)
दिल्ली सरकार ने दिल्ली पुलिस से निज़ामुद्दीन में मरकज के मौलाना के खिलाफ FIR दर्ज कराने के निर्देश दिए.
Mar 30, 2020 20:56 (IST)
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 25 नए मामले सामने आए, फिलहाल संक्रमित मरीजों की संख्या 97 पहुंची.
Mar 30, 2020 19:42 (IST)
दिल्ली सरकार के अस्पतालों में काम कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों और अधिकारियों को अस्पताल पहुंचने में आ रही दिक्कतों का दिल्ली सरकार ने संज्ञान लिया. सरकार ने अस्पतालों के प्रमुख और विभाग प्रमुखों को आदेश दिया के स्वास्थ्य कर्मी और अधिकारियों को अस्पताल और घर लाने ले जाने के लिए निजी वाहन हायर किए जाएं.
Mar 30, 2020 19:05 (IST)
सेना ने ट्वीट के जरिये उन अफवाहों का खंडन किया है कि अप्रैल के मध्य में इमरजेंसी की घोषणा कर दी जाएगी. सेना ने साफ किया है कि सोशल मीडिया में फैलाया जा रहा ये वायरल मैसेज पूरी तरह से गलत और दुर्भावनापूर्ण है.

Mar 30, 2020 17:08 (IST)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, पिछले 2 दिनों से स्थिति काबू में आ गई है. अब सख्ती की जा रही है जिसकी वजह से लोगों के सड़क पर निकलने का सिलसिला अब बंद हो गया है. मुझे खुशी है कि लोग अब अफवाहों की तरफ ध्यान कम दे रहे हैं. आसपास के राज्यों से लोग दिल्ली के अंदर भी आने की कोशिश कर रहे हैं जिससे दिल्ली पार करके वह दूसरे राज्यों में जा सके लेकिन वहां पर पुलिस और प्रशासन उनको रोक रहा है.'
Mar 30, 2020 16:57 (IST)
तकनीकी रूप से भारत में कोविड-19 अभी स्थानीय तौर पर संक्रमण के स्तर पर है, अभी तक सामुदायिक संक्रमण (कम्युनिटी ट्रांसमिशन) की स्थिति नहीं : स्वास्थ्य मंत्रालय
Mar 30, 2020 16:57 (IST)
अभी तक कोविड-19 के लिए 38,442 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें 3,501 मामलों में जांच रविवार को की गयी : आईसीएमआर अधिकारी
Mar 30, 2020 16:56 (IST)
हम सभी को सामाजिक मेलजोल से दूरी बनाकर रखनी होगी, एक व्यक्ति की लापरवाही भी कोरोना वायरस की महामारी का प्रकोप बढ़ा सकती है : स्वास्थ्य मंत्रालय
Mar 30, 2020 16:55 (IST)
पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के संक्रमण के 92 नये मामले और इस बीमारी से मौत के चार मामले सामने आए : स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी
Mar 30, 2020 16:18 (IST)
कोरोना वायरस: काबुल से 35 भारतीय दिल्ली पहुंचे, उन्हें आईटीबीपी के पृथक केन्द्र ले जाया जायेगा: अधिकारियों ने बताया
Mar 30, 2020 16:15 (IST)
महाराष्ट्र सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए 262 राहत शिविर बनाए
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश भर में बंद के बीच महाराष्ट्र सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए 262 राहत शिविर बनाए हैं, जहां उन्हें भोजन और आश्रय मिलेगा. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को यह जानकारी दी.
Mar 30, 2020 15:09 (IST)
तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में ही 17 नये मामले सामने आये है जिससे कुल मामलों की संख्या बढ़कर 67 हो गई है.
Mar 30, 2020 14:47 (IST)
पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 1,625 हुए, जबकि मरने वालों की तादाद 18 पर पहुंच गई.
Mar 30, 2020 14:18 (IST)
दुनियाभर में कोरोना वायरस के घोषित मामलों की संख्या 7,00,000 हुई.
Mar 30, 2020 14:11 (IST)
कोरोना वायरस संकट: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, हम जल्द ही इंदौर में स्थिति को नियंत्रित करेंगे
Mar 30, 2020 14:10 (IST)
पुणे में कोरोना वायरस संक्रमण से 52 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत, महाराष्ट्र में मरने वालों की संख्या नौ हुई: स्वास्थ्य अधिकारी.
Mar 30, 2020 14:10 (IST)
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये लागू लॉकडाउन के चलते बेंगलुरू में हाशिये पर खड़ा समलैंगिक समुदाय बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में भी मुश्किलों का सामना कर रहा है.
Mar 30, 2020 11:53 (IST)
दिल्ली हाई कोर्ट के सभी जज सैलरी से 10-10 हज़ार रुपए प्रधानमंत्री राहत कोष में देंगे.
Mar 30, 2020 11:50 (IST)
कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई तेज करते हुए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने अपनी ट्रॉमा सेंटर इमारत को कोविड-19 के अस्पताल में तब्दील करने का निर्णय किया है
Mar 30, 2020 11:50 (IST)
गुजरात में कोविड-19 के छह नए मामले, कुल संख्या 69 पहुंची: अधिकारी
Mar 30, 2020 11:50 (IST)
मप्र में कोरोना वायरस से संक्रमित तीसरे मरीज की मौत की पुष्टि, 38 वर्षीय मरीज ने तीन दिन पहले तोड़ा था दम, सोमवार को आयी संक्रमण की रिपोर्ट : अधिकारी
Mar 30, 2020 11:19 (IST)
गुजरात में कोविड-19 से 45 वर्षीय मरीज की मौत, राज्य में मृतकों की संख्या छह तक पहुंची : अधिकारी
Mar 30, 2020 11:19 (IST)
भारत में कोविड-19 के मृतकों की संख्या 29 हुई, संक्रमित लोगों की संख्या 1,071 हुई : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय
Mar 30, 2020 11:19 (IST)
महाराष्ट्र के पालघर जिले में पिछले सप्ताह अमेरिका से आए एक व्यक्ति पर कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए घर में पृथक रहने के आदेश का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है.
Mar 30, 2020 11:18 (IST)
सरकार ने सोमवार को कहा कि पिछले हफ्ते मंगलवार को मध्यरात्रि से प्रभावी हुए 21 दिन के लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की उसकी कोई योजना नहीं है.
Mar 30, 2020 11:18 (IST)
सिंगापुर में रविवार को सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के 42 नये मामलों में तीन भारतीय शामिल हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में संक्रमितों की संख्या अब 844 हो गई है.
Mar 30, 2020 11:18 (IST)
केरल के कोट्टायम में सोमवार को धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई. यह कदम चंगानास्सेरी के निकट एक गांव में सैकड़ों की संख्या में प्रवासी कामगारों के प्रदर्शन के एक दिन बाद उठाया गया है.
Mar 30, 2020 10:27 (IST)
महाराष्ट्र में सोमवार को 12 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पु्ष्टि होने के बाद राज्य में कोविड-19 मामलों की संख्या बढ़कर 215 हो गई.
Mar 30, 2020 10:27 (IST)
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से संक्रमित एक महिला की एक सरकारी अस्पताल में मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में यह वायरस अब तक दो लोगों की जान ले चुका है.
Mar 30, 2020 10:13 (IST)
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से संक्रमित एक और मरीज की मौत, राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या दो हुई: अधिकारी.
Mar 30, 2020 10:12 (IST)
मध्यप्रदेश में आठ और मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की सोमवार को पुष्टि की गयी। इसके साथ ही, सूबे में इस संक्रमण की जद में आये लोगों की संख्या बढ़कर 47 हो गयी है. इनमें से दो लोगों की मौत की पहले ही पुष्टि की जा चुकी है.
Mar 30, 2020 09:44 (IST)
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 12 नए मामले, राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 215 हुई: स्वास्थ्य अधिकारी
Mar 30, 2020 09:37 (IST)
शुरुआती सत्र में सेंसेक्स 1,106.76 अंकों की गिरावट के साथ 28,708.83 पर, निफ्टी 270.95 अंक गिरकर 8,389.30 पर.
Mar 30, 2020 08:55 (IST)
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला की अपील के बाद लगभग तीन दर्जन सांसदों ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए अपनी सांसद निधि से एक-एक करोड़ रुपये स्थानीय प्रशासन को दान किए हैं.
Mar 30, 2020 01:16 (IST)
लॉकडाउन के दौरान मनरेगा मजदूरों के लिए आवंटित हो बेरोजगारी भत्ता: नवीन पटनायक
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू किए गए 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान राज्य के मनरेगा मजदूरों के लिए 380 करोड़ रुपये से अधिक का बेरोजगारी भत्ता आवंटित किया जाए.
Mar 30, 2020 01:15 (IST)
लॉकडाउन: केंद्र ने दिल्ली सरकार के दो अधिकारियों को किया निलंबित, दो अन्य को कारण बताओ नोटिस जारी
केंद्र ने कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए किए गए बंद के दौरान कर्तव्य के निर्वहन में ''गंभीर चूक'' के कारण दिल्ली सरकार के दो वरिष्ठ अधिकारियों को निलंबित कर दिया और दो अन्य को कारण बताओ नोटिस जारी किए.
Mar 30, 2020 01:14 (IST)
लॉकडाउन के दौरान शराब न मिलने से कर्नाटक में दो व्यक्तियों ने की आत्महत्या
कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में दो व्यक्तियों ने लॉकडाउन के दौरान शराब न मिलने के कारण परेशान होकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि दोनों घटनाएं शनिवार को कड़बा तालुका में हुई.
Mar 30, 2020 01:14 (IST)
बिहार प्रदेश में कोरोनो वायरस के पीड़तों की संख्या बढ़कर 15 हुई
बिहार में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के चार अन्य मामलों की पुष्टि होने के बाद प्रदेश में इस रोग से संक्रमित लोगों की संख्या बढकर अब 15 हो गयी जबकि इससे मुंगेर निवासी एक मरीज की 21 मार्च को मौत हो गयी थी. 
Mar 30, 2020 01:14 (IST)
राजस्थान में पांच नए मामलों की पुष्टि के बाद संक्रमितों की संख्या 59 हुई
 राजस्थान में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के पांच नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 59 पहुंच गई। वहीं 216 संदिग्ध संक्रमित मरीजों की जांच प्रक्रियाधीन है. 
Mar 30, 2020 01:14 (IST)
आरएमएल में 14 चिकित्साकर्मियों को घर पर पृथक रहने को कहा गया
आरएमएल अस्पताल में कोविड-19 मरीजों के उपचार में शामिल चिकित्सकों एवं नर्सों समेत 14 चिकित्साकर्मियों को उनके घरों में पृथक रहने को कहा गया है और उनके नमूनों की जांच की जा रही है. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी.