Coronavirus Lockdown Day 01 Live Update: कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 600 पार, 10 लोगों की अब तक जा चुकी है जान

Coronavirus Lockdown Day 01 Live Update: देश में कोरोनावायरस की समस्या समय बीतने के साथ विकराल होती जा रही है. जिसको देखते हुए केंद्र सरकार देश में 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है.

Coronavirus Lockdown Day 01 Live Update: कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 600 पार, 10 लोगों की अब तक जा चुकी है जान

Coronavirus Lockdown Day 01 Live Update

Coronavirus Lockdown Day 01 Live Update: देश में कोरोनावायरस की समस्या समय बीतने के साथ विकराल होती जा रही है. जिसको देखते हुए केंद्र सरकार देश में 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है. देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर बुधवार को 600 से ज्यादा हो गए, जबकि अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. आज कोरोना के 70 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 43 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. इस बीच कोरानावायरस से लड़ाई की तुलना 'महाभारत के युद्ध' से करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि 130 करोड़ महारथियों के बलबूते और सामाजिक दूरी बनाकर एवं घरों में रहकर देश इस युद्ध में जीत हासिल करेगा. मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों से वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिये संवाद में कहा, 'महाभारत का युद्ध 18 दिनों में जीता गया था. आज कोरोना के खिलाफ जो युद्ध पूरा देश लड़ रहा है, उसमें 21 दिन लगने वाले हैं. हमारा प्रयास है इसे 21 दिन में जीत लिया जाए.'

Live Update: Coronavirus COVID-19 Outbreak Lockdown Day 01

Mar 25, 2020 23:50 (IST)
दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक में इलाज करने वाले एक डॉक्टर को कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है. इसका पता लगते ही प्रशासन हरकत में आ गया है और पूरे इलाके में एक नोटिस चस्पा कर दिया. इस नोटिस में आदेश दिया गया है कि जो भी लोग 12 मार्च से लेकर 18 मार्च के बीच इस मोहल्ला क्लीनिक में आए हो वह अगले 15 दिन के लिए खुद को होम क्वारन्टीन कर लें. मामला उत्तर पूर्वी दिल्ली के मौजपुर इलाके का है.
Mar 25, 2020 22:03 (IST)
लॉकडाउन के दौरान बीजेपी के एक करोड़ कार्यकर्ता पांच करोड़ गरीब लोगों को खाना खिलाएंगे. यानी हर कार्यकर्ता पांच लोगों को खाना खिलाएगा. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में यह फैसला लिया है.
Mar 25, 2020 21:33 (IST)
कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर देशव्यापी बंद को देखते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय ने 15 अप्रैल तक अपना कामकाज निलंबित कर दिया है. हालांकि अति आवश्यक मामलों की सुनवाई वीडियो कॉनफ्रेंस के जरिए संभव है.
Mar 25, 2020 20:54 (IST)
कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में दो लोगों इस संक्रमण से उबरने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. न्यूज एजेंसी ANI ने महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के हवाले से खबर दी है कि मुंबई और औरंगाबाद के दो लोगों को कोरोना वायरस से पूरी तरह उबरने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. उन्होंने बताया कि दोनों मरीजों का COVID-19 सैंपल निगेटिव पाया गया.
Mar 25, 2020 20:22 (IST)
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर बुधवार को 606 हो गए हैं, जबकि अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. आज अब तक कोरोना के 70 नए मामले सामने आए हैं,
Mar 25, 2020 20:22 (IST)
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर बुधवार को 606 हो गए हैं, जबकि अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. आज अब तक कोरोना के 70 नए मामले सामने आए हैं,
Mar 25, 2020 19:47 (IST)
जाने माने शेफ और बॉम्बे कैंटिन के सहसंस्थापक फ्लॉयड कार्डोज (Floyd Cardoz ) की कोरोनावायरस (Coronavirus) से न्यूयॉर्क के अस्पताल में मौत हो गई है. उनके परिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है. 

Mar 25, 2020 19:46 (IST)


कोराना वायरस से लड़ाई की तुलना 'महाभारत के युद्ध' से करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि 130 करोड़ महारथियों के बलबूते और सामाजिक दूरी बनाकर एवं घरों में रहकर देश इस युद्ध में जीत हासिल करेगा. मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों से वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिये संवाद में कहा, 'महाभारत का युद्ध 18 दिनों में जीता गया था. आज कोरोना के खिलाफ जो युद्ध पूरा देश लड़ रहा है, उसमें 21 दिन लगने वाले हैं. हमारा प्रयास है इसे 21 दिन में जीत लिया जाए.'
Mar 25, 2020 19:45 (IST)
प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों का इलाज कर रहे डॉक्टरों से बदसलूकी करने वालों की निंदा की. उन्होंने कहा कि आप सोचिए, अस्पतालों में लोग 18-18 घंटे काम कर रहे हैं. कई जगह अस्पतालो में, हेल्थ सेक्टर से जुड़े लोगों को 2-3 घंटे से ज्यादा सोने को नहीं मिल रहा. कितने ही सिविल सोसायटी के लोग हैं जो गरीबों की मदद के लिए दिन-रात एक किए हुए हैं. ऐसे में उनके साथ अमानवीय व्यवहार करना सही नहीं है. 
Mar 25, 2020 18:01 (IST)
उत्तर प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस के तीन और मामले सामने आए हैं. इन्हें मिलाकर प्रदेश में अभी तक 38 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से 11 लोगों को इलाज के बाद अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है.
Mar 25, 2020 18:00 (IST)
कोरोना वायरस: सरकार ने अपने उन कर्मचारियों को मई तक अपने सरकारी फ्लैटों में रहने की अनुमति दी है, जिन्हें फ्लैट खाली करने थे: आधिकारिक बयान
Mar 25, 2020 17:59 (IST)
टायर बनाने वाली कंपनी एमआरएफ और मैक्सिस इंडिया ने अपने संयंत्रों में 14 अप्रैल तक के लिए अस्थायी तौर पर काम रोक दिया है.
Mar 25, 2020 17:59 (IST)
उत्तर प्रदेश विधानसभा और विधान परिषद के सदस्य अब अपनी विधायक निधि से कोरोना वायरस से निपटने के लिये मेडिकल परीक्षण तथा इलाज आदि के लिये धनराशि दे सकेंगे.
Mar 25, 2020 17:59 (IST)
माबाइल दूरसंचार सेवा कंपनियों के संगठन सीओएआई ने बुधवार को मोबाइल उपभोक्ताओं से डेटा नेटवर्क का जिम्मेदारी से उपयोग करने का आग्रह किया ताकि आवश्यक सेवाएं संचार ढांचे पर आसानी से चल सकें.
Mar 25, 2020 13:20 (IST)
आवश्यक सामान का पर्याप्त भंडार है : मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा.
Mar 25, 2020 12:01 (IST)
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 21 दिन की लॉकडाउन (बंद) अवधि के दौरान निजी सुरक्षा एजेंसियों से सुरक्षाकर्मियों की छंटनी या उनके वेतन में कटौती न करने के लिए कहा है.
Mar 25, 2020 12:01 (IST)
गुजरात में कोविड-19 संक्रमण के तीन और मामले सामने आने के बाद राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर बुधवार को 38 हो गई.
Mar 25, 2020 11:39 (IST)
मध्यप्रदेश के इंदौर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती दो महिलाओं समेत पांच मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की बुधवार को पुष्टि हुई. इनमें से चार इंदौर जबकि एक उज्जैन निवासी है। इसके साथ ही प्रदेश में वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 14 हो गयी है.
Mar 25, 2020 11:39 (IST)
पटना में एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि के साथ ही बिहार में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या चार हुई.
Mar 25, 2020 00:45 (IST)
कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग में कांग्रेस भी प्रदेश सरकार का सहयोग करने जा रही है. इसके लिए कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने पार्टी के सभी जिला और शहर अध्यक्षों को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं कि संकट की इस घड़ी में राजनीति से आगे बढ़कर सरकार का सहयोग करें. 
Mar 25, 2020 00:45 (IST)
हरियाणा सरकार ने कोविड-19 को फैलने से रोकने और इससे निपटने के लिए तुरंत प्रभाव से हाल ही में चयनित 447 डॉक्टरों को मेडिकल ऑफिसर के रूप में नियुक्ति पत्र जारी करने का निर्णय लिया है. 
Mar 25, 2020 00:45 (IST)
 इंडोनेशिया से रामपुर लौटा संदिग्ध घर से बाहर मिला, एफआईआर दर्ज. 
Mar 25, 2020 00:45 (IST)
लॉकडाउन के ऐलान के बाद दुकानों पर लगी भीड़
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद मंगलवार रात दिल्ली में किराना की दुकानों पर लंबी-लंबी कतारें लग गईं. कई जगह लोग जरूरी सामान इकट्ठा करते दिखे। दिल्ली के रोहिणी, साकेत, मॉडल टाउन, किंग्सवे कैंप सहित कई इलाकों से ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं. 
Mar 25, 2020 00:45 (IST)
Coronavirus COVID-19 Outbreak Lockdown पर बोले पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव
यह वक्त परेशानी से भरा है यही हमारी परीक्षा का वक्त है. मुसीबत के इस वक्त में हम और आप धैर्य से काम लें. संयम रखने से ही सफलता मिलेगी: पुलिस आयुक्त एस.एन. श्रीवास्तव