Coronavirus Cases in India: कोरोना से अधिक प्रभावित 20 जिलों में जन स्वास्थ्य टीमें तैनात करेगी केंद्र सरकार

Coronavirus Cases in India: पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2487 नए मामले सामने आए हैं और 83 लोगों की मौत हुई है. वहीं, देश में कोरोना से अब तक 1306 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 10887 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं.

Coronavirus Cases in India: कोरोना से अधिक प्रभावित 20 जिलों में जन स्वास्थ्य टीमें तैनात करेगी केंद्र सरकार

Coronavirus updates: कोरोना के खिलाफ जारी है जंग

Coronavirus Cases in India: भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर बढ़ता ही जा रहा है. देश में जारी लॉकडाउन (COVID-19 Lockdown) के बावजूद संक्रमितों का आंकड़ा 40 हजार पार कर गया है. रविवार शाम को स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 40263 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2487 नए मामले सामने आए हैं और 83 लोगों की मौत हुई है. वहीं, देश में कोरोना से अब तक 1306 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 10887 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं. बता दें कि देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लॉकडाउन को 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. बता दें कि देश में दूसरे चरण का लॉकडाउन तीन मई तक था, लेकिन गृह मंत्रालय ने इसे बढ़ाकर 17 मई तक कर दिया है. हालांकि इसमें कुछ रियायत भी दी गई है. गृह मंत्रालय की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ग्रीन जोन और ऑरेंज जोन में कुछ रियायतें भी दी गई हैं.

May 04, 2020 00:05 (IST)
कोरोना से अधिक प्रभावित 20 जिलों में जन स्वास्थ्य टीमें तैनात करेगी केंद्र सरकार
केंद्र सरकार केंद्रीय जन स्वास्थ्य टीमों का गठन कर दिल्ली एवं नौ राज्यों में कोरोनावायरस से अधिक प्रभावित 20 जिलों में तैनात करेगी ताकि वायरस की रोकथाम के लिए शुरू की गयी योजनाओं और उपायों के उचित कार्यान्वयन में सहायता हो सके.
May 03, 2020 21:53 (IST)
दिल्ली में कोरोना के मामलों में अब तक का सबसे बड़ा उछाल, पिछले 24 घंटों में 427 नए मामले आए सामने
दिल्ली में कोरोनावायरस के मामलों में रविवार को सबसे बड़ा उछाल दर्ज किया गया. पिछले 24 घंटों में यहां 427 नए मामले सामने आए जिसके साथ ही दिल्ली में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 4549 हो गए. पिछले 24 घंटों में यहां 106 लोग ठीक हुए और अब तक कुल 1362 मरीज़ ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में इस वायरस के संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई.
May 03, 2020 21:34 (IST)
महाराष्ट्र में कोरोना के 678 नए मामले आए सामने, संक्रमितों का आंकड़ा 13 हजार के करीब
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में इसके संक्रमितों का आकंड़ा 13 हजार के करीब पहुंच गया है. रविवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 678 नए मामले सामने आए और इस दौरान 27 लोगों की मौत हो गई. महाराष्ट्र में संक्रमितों का कुल आंकड़ा अब 12974 पहुंच गया है. वहीं, मुंबई में कोरोना के 8800 मामले हो गए हैं. मुंबई में आज 441 नए मामले सामने आए और इस दौरान 21 लोगों की जान सिर्फ मुंबई में गई.
May 03, 2020 21:32 (IST)
नोएडा में फिर मिले 8 कोरोना संक्रमित, 167 पहुंचा कुल मरीजों का आंकड़ा
प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद नोएडा में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है. रविवार को भी जिले में कोविड-19 के 8 मरीज मिले. इसे लेकर जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 167 हो गई. हालांकि 70 साल की महिला समेत 07 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया.
May 03, 2020 20:59 (IST)
उत्तर प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के 139 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में अभी तक 2645 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया, ''राज्य में शाम छह बजे तक कोविड-19 के 139 नये मामले सामने आये हैं. इनमें सबसे ज्यादा 46 मामले आगरा में आये हैं. उसके बाद कानपुर में 29 मामले सामने आये हैं. अब तक कुल 2645 लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं.
May 03, 2020 20:51 (IST)
मुंबई के धारावी में कोरोना के 94 नए मामले आए सामने
एशिया के सबसे बड़े स्लम मुंबई के धारावी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 94 नए मामले सामने आए और इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही धारावी में संक्रमितों का आंकड़ा 590 पहुंच गया है, वहीं अब तक 20 लोगों की जान जा चुकी है.
May 03, 2020 20:13 (IST)
प्रवासी श्रमिकों को लेकर पश्च‍िम बंगाल के लिए कल चलेगी पहली ट्रेन, अजमेर से 1200 प्रवासियों को लेकर होगी रवाना
May 03, 2020 18:36 (IST)
रेड जोन के अंदर जो भी छूट केंद्र सरकार ने कही है वह सब दिल्ली में मिलेंगी : केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि केंद्र सरकार ने जो छूट दी है हम उसे लागू करेंगे. उन्होंने कहा कि कि दिल्ली में किताबों की दुकानें खुलेंगी, साथ ही साथ उन्होंने कहा कि सिनेमा हॉल, मॉल और जिम को बंद रखने का फैसला लिया गया है. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में शादी समारोहों में 50 मेहमानों की इजाजत दी गई है, साथ ही कॉल सेंटर और आईटी सेवाएं भी शुरू हो सकती हैं.
May 03, 2020 16:51 (IST)
दिल्ली के बंगाली मार्केट इलाके से सीलिंग हटाई जाएगी, अप्रैल की शुरुआत में कोरोना हॉटस्पॉट घाष‍ित किया गया था
दिल्ली के बंगाली मार्केट इलाके से सीलिंग हटाने का फैसला किया गया है. अप्रैल की शुरुआत में तीन कोरोना मामले सामने आने के बाद इलाका सील करके हॉटस्पॉट/कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया था. बीते 28 दिनों से कोई मामला सामने नहीं आया इसलिए प्रशासन ने De-Contain करने का फ़ैसला किया. नई दिल्ली प्रशासन का फैसला 4 मई से लागू होगा.
May 03, 2020 16:06 (IST)
दक्षिण पश्चिम दिल्ली के कापसहेड़ा में जिस बिल्डिंग में मिले थे 41 कोरोना संक्रमित, वहां 17 और मरीज मिले
दक्षिण पश्चिम दिल्ली के कापसहेड़ा में जिस बिल्डिंग में 41 कोरोना संक्रमित मिले थे, वहां 17 और संक्रमित पाए गए. 20 और 21 अप्रैल को जिन लोगों के सैंपल लिए गए थे उन्हीं में से पहले शनिवार को 41 लोग संक्रमित पाए गए अब 17 और लोग संक्रमित पाए गए हैं और अभी भी सारे सैंपल की रिपोर्ट नहीं आई है.
May 03, 2020 15:47 (IST)
कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या में बढ़ोतरी अब किसी भी समय स्थिर हो सकती है : नीति आयोग के सदस्य वी के पॉल
May 03, 2020 14:27 (IST)
दिल्ली पुलिस ने प्रवासियों को ले जा रहे 2 ट्रकों को पकड़ा, 4 गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने ओखला के पास से प्रवासियों को ले जा रहे 2 ट्रकों को पकड़ा है. इनमें यूपी और बिहार जाने वाले प्रवासी सवार थे.
May 03, 2020 13:42 (IST)
दिल्ली सरकार का अहम फैसला

कापसहेड़ा में टेस्ट रिपोर्ट देरी से आने के बाद दिल्ली सरकार का फैसला.  अब दिल्ली की सभी प्राइवेट लैब में सैम्पल भेजेगी दिल्ली सरकार. टेस्ट रिपोर्ट के लिए 24 से 36 घण्टे का टाइम फ्रेम तय किया गया. 2 मई को कापसहेड़ा की एक ही बिल्डिंग में 41 लोग पाए गए थे कोरोना पॉजिटिव
May 03, 2020 13:03 (IST)
ऋषिकेष के एम्स  में नर्स  कोरोना पॉजिटिव
एम्स ऋषिकेष में नर्स  कोरोना पॉजिटिव,. आवास विकास ऋषिकेष हो रहा है सील.  एम्स में 6 कोरोना पॉजिटिव.  कुल राज्य में 61 पहुंची संख्या
May 03, 2020 11:40 (IST)
कोरोना के खिलाफ योद्धाओं को सेना का सलाम 
सेना तीनों अंग यानी जल सेना, वायु सेना और थल सेना ने कोरोना वायरस से अग्रिम मोर्चे पर लड़ाई लड़ रहे योद्धाओं को सलामी दी है.
May 03, 2020 10:54 (IST)
 कुल एक्टिव केस 28 हजार से ज्यादा, 10,633 लोग हुए ठीक
भारत में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 39,980 पर पहुंच गया है जबकि अब तक 1301 लोगों की जान गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना से 83 लोगों की मौत हुई है जबकि 2644 नए मामले सामने आए हैं.
May 03, 2020 08:01 (IST)
महाराष्ट्र से 800 मजदूरों को लेकर स्पेशल ट्रेन पहुंची 

लखनऊ महाराष्ट्र से 800 मजदूरों को लेकर स्पेशल ट्रेन लखनऊ पहुंच गई है. यह ट्रेन महाराष्ट्र के नासिक से आई है.
May 03, 2020 07:54 (IST)
उत्तराखंड में खुलेंगे दफ्तर
उत्तराखंड में 4 मई से ग्रीन और ऑरेंज जोन में सुबह 7 से 4 बाजार,10 से 4 बजे सरकारी दफ्तर खुलेगे,सार्वजनिक यातायात को शर्तो के साथ अनुमति.  हरिद्वार जिले रेडजोन को अभी इजाजत नहीं. राज्य और जिले सील रहेंगे. 
May 03, 2020 06:14 (IST)
दूसरे राज्यों में फंसे मप्र के प्रवासी मजदूरों की वापसी के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर
मध्यप्रदेश सरकार ने लॉकडाउन के चलते देश के विभिन्न राज्यों में फंसे प्रदेश के श्रमिकों की वापसी के पंजीकरण के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. 
May 03, 2020 06:14 (IST)
प्रयागराज में कोरोना वायरस संक्रमण का एक नया मामला सामने आया
प्रयागराज जिले में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण का एक नया मामला सामने आया. जिले में शुक्रवार को जो चार व्यक्ति इस वायरस से संक्रमित पाए गए थे, उनमें से एक व्यक्ति की पत्नी भी शनिवार को संक्रमित पाई गई. 
May 03, 2020 06:13 (IST)
असम आज से पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों से सटी अपनी सीमाएं खोलेगा
असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार आज से पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों से सटी अपनी सीमाएं खोलेगी और बाहर फंसे लोगों को अपने-अपने घर लौटने का रास्ता देगी. 

May 03, 2020 06:13 (IST)
भारत में कोविड-19 का पता लगाने के लिए 10 लाख से अधिक आरटी-पीसीआर जांच हो चुकी है: आईसीएमआर
भारत में कोविड-19 का पता लगाने के लिए की जा रही आरटी-पीसीआर जांच की संख्या शनिवार को दस लाख का आंकड़ा पार कर गई. कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 37,776 हो गये हैं. 
May 03, 2020 06:13 (IST)
महाराष्ट्र में 5,105 कैदी जमानत पर रिहा किये गए
महाराष्ट्र के कारागार विभाग ने राज्य की विभिन्न जेलों से शनिवार तक पांच हजार से ज्यादा कैदियों को रिहा किया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.