Coronavirus: दिल्ली में घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनना जरूरी

Delhi Covid-19 News: अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार ने कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. दिल्ली में अब घरों से बाहर निकलने पर मास्क पहनना जरूरी है. 

Coronavirus: दिल्ली में घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनना जरूरी

Coronavirus Delhi News: दिल्ली में अब मास्क पहनना अनिवार्य.

नई दिल्ली:

Delhi Covid-19 News: अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार ने कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. दिल्ली में अब घरों से बाहर निकलने पर मास्क पहनना जरूरी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. इसके अलावा भी दिल्ली सरकार ने कई फैसले लिए हैं. अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'चेहरे पर मास्क पहनने से कोरोना वायरस के प्रसार को काफी हद तक कम किया जा सकता है. इसलिए, यह फैसला लिया गया है कि घर से बाहर निकलने के लिए चेहरे पर मास्क अनिवार्य होंगे. क्लॉथ मास्क भी मान्य होंगे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


इससे पहले उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार सख्त कदम उठा रही है. सरकार ने अब प्रदेश में सार्वजनिक स्थलों पर बिना फेसकवर या मास्क पहने हुए जाने पर रोक लगा दी है. यानी कि राज्य के सभी व्यक्तियों को घर से बाहर निकलने पर अब फेसकवर का उपयोग करना होगा. ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
  
यूपी सरकार ने आदेश जारी किया है कि चिकित्सकीय विशेषज्ञों ने कोविड-19 (COVID-19) की रोकथाम व बचाव के लिए प्रत्येक व्यक्ति को फेस कवर (मास्क) पहनना आवश्यक बताया है. अत: एपिडेमिक एक्ट 1897 एवं उत्तर प्रदेश एपिडेमिक डिसीज (कोविड-19) विनियमावली 2020 के संगत प्रावधानों के अंतर्गत नियमावली के लागू रहने की अवधि में प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को घर से बाहर सार्वजनिक स्थलों में निकलते समय फेस कवर (मास्क) पहनना अनिवार्य किया जाता है.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत