COVID-19 मामलों के लिहाज से दूसरे नंबर पर दिल्ली, हर एक मौत की जानकारी केंद्र को देने के निर्देश

शीर्ष पांच राज्यों में महाराष्ट्र में संक्रमण के कुल 132075 मामले सामने आए हैं. इसके बाद दिल्ली (59746), तमिलनाडु (59377), गुजरात (27260) और उत्तर प्रदेश (17731) का स्थान है.

नई दिल्ली:

देश के कोरोना के मामले तेजी से बढ़कर रहे हैं. इस बीच कोरोना के मामलों के लिहाज से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली अब देश में दूसरे स्थान पर आ गया है. कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए दिल्ली में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. दिल्ली ने तमिलनाडु को पीछे छोड़ दिया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में कोरोना की स्थिति को लेकर राज्य के उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ रविवार को बैठक की. बैठक में कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने में और तेजी लाने, कन्टेनमेंट ज़ोन को लेकर नए सिरे से रणनीति बनाने और राज्य में चिकित्सा सेवाओं को मजबूत करने का फैसला लिया गया है. साथ ही दिल्ली सरकार ने कहा कि हर एक मौत की जानकारी केंद्र को दी जानी चाहिए. 

 आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 59,746 पर पहुंच गई है. तमिलनाडु में यह आंकड़ा 59377 पर है. देश में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं.  कोरोना प्रभावित शीर्ष पांच राज्यों में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 132075 मामले सामने आए हैं. इसके बाद दिल्ली (59746), तमिलनाडु (59377), गुजरात (27260) और उत्तर प्रदेश (17731) का स्थान है.

पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस से सबसे ज़्यादा मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं. पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र के मौत के 186 मामले आए हैं. वहीं दिल्ली में 63, तमिलनाडु में 53, गुजरात में 25 और उत्तर प्रदेश में 43 लोगों की मौत हुई है. वहीं, सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र (3870) में रिपोर्ट हुए हैं. इसके बाद दिल्ली में 3000, तमिलनाडु में 2532, यूपी में 1137 और गुजरात में कोरोना के 580 नए मामले आए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस मरीज़ों की कुल संख्या 4,25,282 हो गई है और जबकि इस वायरस से अब तक 13699 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 14821 नए मामले सामने आए हैं और 445 लोगों की जान गई है. पिछले 24 घंटों में होने वाली मौतों का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. राहत की बात यह है कि 2,37,196 मरीज़ कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट 55.77 प्रतिशत पर पहुंच गया है. 

वीडियो: दिल्ली में कोरोना से जंग के लिए बनेगी नई रणनीति
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com