Coronavirus: कोरोना फ्री सिक्किम में अवैध रूप से घुसना पड़ेगा महंगा, दर्ज होगा हत्या की कोशिश का केस

सिक्किम (Sikkim Coronavirus Report), भारत का एक ऐसा राज्य जहां अभी तक कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है. अगर आप सिक्किम में दाखिल होना चाहते हैं तो आपको अनिवार्य रूप से वायरस स्क्रीनिंग टेस्ट कराना होगा.

Coronavirus: कोरोना फ्री सिक्किम में अवैध रूप से घुसना पड़ेगा महंगा, दर्ज होगा हत्या की कोशिश का केस

सिक्किम में कोरोनावायरस का एक भी केस सामने नहीं आया है. (फाइल फोटो)

खास बातें

  • सिक्किम में कोरोनावायरस का एक भी केस नहीं
  • अवैध रूप से घुसने पर हत्या की कोशिश का केस
  • राज्य आने वाले हर शख्स को किया जा रहा क्वारंटाइन
गंगटोक:

आज भारत देश ही नहीं बल्कि दुनिया के 180 से ज्यादा देश कोरोनावायरस (Coronavirus) से लड़ रहे हैं. दुनियाभर में कोरोना के करीब 38 लाख मामले सामने आ चुके हैं. भारत में संक्रमितों की संख्या 53 हजार के पार हो चुकी है. सिक्किम (Sikkim Coronavirus Report), भारत का एक ऐसा राज्य जहां अभी तक कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है. अगर आप सिक्किम में दाखिल होना चाहते हैं तो आपको अनिवार्य रूप से वायरस स्क्रीनिंग टेस्ट कराना होगा. ऐसा न करने पर आपके ऊपर 'हत्या की कोशिश' का केस दर्ज हो सकता है.

सिक्किम सरकार ने राज्य में दाखिल होने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया है. मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने इस बारे में कहा, 'अगर कोई शख्स 14 दिन के लिए क्वारंटाइन होने के डर से अवैध रूप से सिक्किम में दाखिल होता है तो उसके खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 307 (हत्या की कोशिश) के तहत केस दर्ज होगा.'

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

उन्होंने आगे कहा, 'हम इस कड़े कानून का इसलिए इस्तेमाल कर रहे हैं क्योंकि जो शख्स अवैध रूप से राज्य में घुसता है वो संक्रमित हो सकता है और वो दूसरों को भी संक्रमित कर सकता है. हम इसे इस तरह देखेंगे कि वो व्यक्ति दूसरे लोगों को संक्रमित करने के लिए सिक्किम में अवैध रूप से घुसा है और फिर हम उसपर इस धारा के तहत कार्रवाई करेंगे.'

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि लोगों को अवैध रूप से सिक्किम में दाखिल होने से बचना चाहिए. राज्य की पुलिस बॉर्डर पर सख्त पहरा दे रही है. उन्होंने कहा, 'गलत जानकारियों के साथ राज्य में मत आइए. अगर आप ऐसा करते हैं तो पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी और फिर राज्य सरकार इसके लिए जिम्मेदार नहीं होगी. आप सही दस्तावेजों के साथ आइए. हम आपको पूरी सुरक्षा में क्वारंटाइन सेंटर ले जाएंगे जहां सही इंतजाम किए गए हैं.'

बताते चलें कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3561 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 89 लोगों की मौत हुई है.

VIDEO: कोरोनावायरस वैक्सीन कार्यक्रम की प्रगति को लेकर PM मोदी की अहम बैठक

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com