Coronavirus: गुरुग्राम में एक दिन में सबसे ज्यादा नए पॉजिटिव मामलों का रिकॉर्ड बना, 230 संक्रमित

गुरुग्राम में अब कुल मामले बढ़कर 1922 हो गए, कुल एक्टिव केस 1467 हैं और स्वस्थ होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 451 हो गई

Coronavirus: गुरुग्राम में एक दिन में सबसे ज्यादा नए पॉजिटिव मामलों का रिकॉर्ड बना, 230 संक्रमित

प्रतीकात्मक फोटो.

नई दिल्ली:

Coronavirus: दिल्ली एनसीआर के गुरुग्राम में कोरोना वायरस के एक दिन में अब तक के सबसे ज़्यादा मामले आए. रविवार को गुरुग्राम में 230 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए. शहर में 108 लोगों को स्वस्थ होने पर अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया. गुरुग्राम में अब कुल मामले बढ़कर 1922 हो गए हैं.  

गुरुग्राम में कुल एक्टिव केस 1467 हैं और स्वस्थ होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 451 हो गई है. अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है. यहां अनलॉक-1 में सात दिनों में संक्रमण के 1148 मामले सामने आए हैं. गत 4 जून को कोरोना मरीजों का दोहरा शतक आया था.  

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गुरग्राम में एक बार फिर रविवार को नए कोरोना मरीजों का दोहरा शतक लग गया. यहां एक जून को 129 केस, दो जून को 160 केस, तीन जून को 132 केस, चार जून को 215 केस, पांच जून को 153 केस, छह जून को 129 केस, सात जून को 230 केस सामने आए.