राज्यों का कोरोना ग्राफ : जानें बीते 24 घंटे में किन राज्यों में COVID-19 से हुई सबसे ज्यादा मौत

कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या सबसे ज्यादा 1,69,883 हो गई है.  जिसमें से 7610 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.

राज्यों का कोरोना ग्राफ : जानें बीते 24 घंटे में किन राज्यों में COVID-19 से हुई सबसे ज्यादा मौत

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों का कोरोना ग्राफ (फाइल फोटो)

खास बातें

  • कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र
  • देश में कोरोना मरीजों की तादाद 5.65 लाख के पार
  • महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना से सबसे ज्यादा मौत
नई दिल्ली:

देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना मामलों के लिहाज से देश में महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात और उत्तर प्रदेश शीर्ष 5 राज्यों में शुमार हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा नए मामले देश के जिन राज्यों में सामने आए हैं उनमें- महाराष्ट्र (5257), तमिलनाडु (3949), दिल्ली (2084), कर्नाटक (1105), तेलंगाना (975)- शामिल हैं जबकि एक दिन में  सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र  (181), तमिलनाडु (62), दिल्ली (57), गुजरात (19) और कर्नाटक (19) में हुई हैं.

कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या सबसे ज्यादा 1,69,883 हो गई है.  जिसमें से 7610 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 5257 नए मामले और 181 लोगों की मौत होने की सूचना है. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में COVID-19 संक्रमितों की तादाद 85,161 हो गई है. कुल 2680 लोगों की मौत हुई है जबकि पिछले 24 घंटे में 2084 नए केस आए हैं और 57 लोगों की मौत हुई है. 

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

कोरोना से तीसरे सर्वाधिक प्रभावित राज्य तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में 3949 नए मामले आए हैं और 62 लोगों की जान गई है. यहां कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 86,224 के पार पहुंच गया है. वायरस से अब तक 1141 मौतें हुई हैं. COVID-19 के मामलों के लिहाज से गुजरात का चौथा स्थान है. राज्य में कुल 31,938 लोग अब तक पॉजिटिव आए हैं. इसमें से 1,827 लोगों की अब तक जान गई है. बीते 24 घंटे में 618 नए केस मिले हैं और 19 मौतें हुई हैं. 

उत्तर प्रदेश कोरोना के मामलों के लिहाज से पांचवें स्थान पर है. यूपी में कोरोना संक्रमितों की तादाद 22,828 पर पहुंच गई है. अब तक 672 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में 681 नए मामले सामने आए हैं और 12 लोगों ने वायरस से जान गंवाई है. 

आंकड़ों के मुताबिक, मौत के कुल मामलों में 91.60 प्रतिशत मामले और बीते 24घंटे में नए कोरोना मरीजों के मामले में 88.13 प्रतिशत मामले 10 राज्यों से हैं. इन राज्यों में महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, हरियाणा और कर्नाटक शामिल हैं. पिछले 24 घंटे में देशभर में आए 18522 नए मामलों में 16324 मामले इन दस राज्यों से दर्ज किए गए हैं. वहीं, देश में अब तक कोरोना से 16893 मौतें हुई हैं, जिनमें से 15474 मौतें इन 10 राज्यों में दर्ज की गई हैं. 

वीडियो: लॉकडाउन के दौरान अकेलेपन के डर से बढ़े मरीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com