Coronavirus Updates: दिल्ली में चौथे दिन 5,942 लोगों को लगा टीका, 24 लोगों पर दिखा प्रतिकूल प्रभाव

COVID-19 Updates : देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या दो लाख से कम है. अभी 1,92,308 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.81 प्रतिशत है.

Coronavirus Updates: दिल्ली में चौथे दिन 5,942 लोगों को लगा टीका, 24 लोगों पर दिखा प्रतिकूल प्रभाव

Coronavirus Cases in India : प्रतिकात्मक तस्वीर.

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 15,223 नए मामले सामने आने के बाद बृहस्पतिवार को देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,06,10,883 हो गए, जिनमें से 1,02,65,70 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, वायरस से 151 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,52,869 हो गई .आंकड़ों के अनुसार, अभी तक कुल 1,02,65,706 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.75 प्रतिशत हो गई. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है. देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या दो लाख से कम है. अभी 1,92,308 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.81 प्रतिशत है. भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे.
भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 20 जनवरी तक कुल 18,93,47,782 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई. उनमें से 7,80,835 नमूनों की जांच बुधवार को की गई.

Here are the Updates on Coronavirus (COVID-19) Cases :​

Jan 21, 2021 23:35 (IST)
दिल्ली में चौथे दिन 5,942 लोगों को लगा टीका, 24 लोगों पर दिखा प्रतिकूल प्रभाव
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, दिल्ली में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के लिए निर्धारित किये गये चौथे दिन गुरुवार को 5,900 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया. अधिकारियों द्वारा साझा किये गये आंकड़ों से यह जानकारी मिली.
Jan 21, 2021 23:35 (IST)
दिल्ली कोरोना अपडेट : पिछले 24 घंटे में 227 केस आए सामने, 8 मरीजों की मौत
राजधानी दिल्ली में पहली बार एक दिन में 50 हजार से ज्यादा RT-PCR टेस्ट किए गए. कोरोना संक्रमण दर 0.28 फीसदी है और अब तक का यह सबसे कम स्तर है. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.33 फीसदी, जो अब तक की सबसे कम दर है. वहीं बात करें कोरोना रिकवरी की तो यह 97.96 फीसदी, जो अब तक की सबसे बड़ी दर है.
Jan 21, 2021 23:17 (IST)
भारत से कोविड-19 टीके की खेप बांग्लादेश, नेपाल पहुंचीं
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, भारत ने सहायता अनुदान एवं पड़ोस प्रथम नीति के तहत गुरुवार को कोविड-19 के टीके की खेप बांग्लादेश और नेपाल को भेजी. इससे एक दिन पहले भूटान और मालदीव को कोविड टीके की खेप भेजी गई थी.
Jan 21, 2021 22:40 (IST)
गुजरात में कोविड-19 से एक व्यक्ति की मौत, 471 नये मामले सामने आये
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि प्रदेश में संक्रमण के 471 नये मामले सामने आये. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी. विभाग ने बयान जारी कर बताया कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 471 नये मामले सामने आये जिसके बाद कोविड-19 से संक्रमित मामलों की संख्या बढ़ कर 2,57,813 हो गयी है.
Jan 21, 2021 21:29 (IST)
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 2886 नये मामले, 52 की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2886 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 20 लाख को पार कर गया. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
Jan 21, 2021 18:44 (IST)
देश मे कोरोना वायरस के यूके स्ट्रेन के 4 नए मामले
देश मे कोरोना वायरस के यूके स्ट्रेन के 4 नए मामले सामने आए जिसके बाद वायरस के इस म्यूटेटेड स्ट्रेन के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 145 हो गई.
Jan 21, 2021 16:52 (IST)
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित छह और व्यक्तियों की मौत, 195 नए मरीज
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमित छह और लोगों की मौत हो गई तथा 195 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने बृहस्पतिवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित छह और लोगों की मौत होने से प्रदेश में अब तक इस वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 8597 हो गई है.
Jan 21, 2021 15:02 (IST)
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 को कोई नया मामला सामने नहीं आया है और इस दौरान छह और मरीज संक्रमण से ठीक हुए हैं, राज्य के एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बृहस्पतिवार को इस बारे में बताया.
Jan 21, 2021 15:01 (IST)
पुडुचेरी में कोविड-19 के 35 नए मामले, कुल मामले 38, 772 हुए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 35 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 38,772 हो गए. स्वास्थ्य विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
Jan 21, 2021 12:18 (IST)
ठाणे में कोविड-19 के 372 नए मामले, चार और लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 372 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,50,407 हो गयी है. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि बुधवार को संक्रमण से चार और लोगों की मौत हुई है जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 6,067 हो गयी है.
Jan 21, 2021 12:17 (IST)
भारत ने बांग्लादेश, नेपाल को कोविड-19 के टीके की खेप भेजी
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, भारत ने सहायता अनुदान एवं पड़ोस प्रथम नीति के तहत बृहस्पतिवार को कोविड-19 के टीके की खेप बांग्लादेश और नेपाल को भेजी. इससे एक दिन पहले भूटान और मालदीव को कोविड टीके की खेप भेजी गई थी. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने टीके की खेप पहुंचने का चित्र ट्विटर पर साझा किय.

Jan 21, 2021 12:17 (IST)
तेलंगाना में कोविड-19 के 226 नए मामले, एक व्यक्ति की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तेलंगाना में कोविड-19 के 226 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.92 लाख से ज्यादा हो गयी है. राज्य सरकार के बुलेटिन के मुताबिक, संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,584 हो गई.
Jan 21, 2021 10:41 (IST)
अंडमान में कोविड-19 के दो नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में कोविड-19 के दो नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 4,991 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी, अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से तीन और लोग स्वस्थ हुए हैं.
Jan 21, 2021 10:21 (IST)
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 15,223 नए मामले
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 15,223 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,06,10,883 हो गए. वहीं 151 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,52,869 हो गई. देश में अभी 1,92,308 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और 1,02,65,706 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
Jan 21, 2021 09:47 (IST)
मिजोरम में कोविड-19 के 12 नए मामले, कुल मामले 4,346 हुए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मिजोरम में कोविड-19 के 12 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर बृहस्पतिवार को 4,346 हो गए. नए मामलों में सीआरपीएफ के तीन जवान भी शामिल हैं. स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आईजोल जिले में नौ, सेरछिप, कोलासिब और लॉन्गतलाई में एक-एक नया मामला सामने आया है.
Jan 21, 2021 08:35 (IST)
ब्रिटेन की गृह मंत्री ने कोविड-19 टीकों के प्रति लोगों से भ्रम दूर करने को कहा
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने देश में भारतीय मूल के कुछ लोगों समेत अल्पसंख्यकों में कोविड-19 का टीका लेने के प्रति हिचक के खिलाफ आगाह किया है और टीके के बारे में भ्रम दूर करने के लिए मंदिरों, मस्जिदों और गुरुद्वारों द्वारा चलाए गए अभियान की सराहना की.
Jan 21, 2021 08:21 (IST)
आंध्र प्रदेश में बुधवार को 20,000 से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण हुआ
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, आंध्रप्रदेश में बुधवार को 20,000 से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण हुआ. कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण कार्यक्रम के पांचवें दिन 25,126 स्वास्थ्यकर्मियों को कोविशील्ड के टीके दिए गए.

Jan 21, 2021 08:20 (IST)
असम में कोविड-19 टीके की 1,000 खुराकें हुईं बर्बाद; मामले की जांच के आदेश दिए गए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,  असम के कछार जिले में स्थित सिलचर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में शून्य डिग्री से कम तापमान में भंडारण के कारण कोविड-19 टीके की 1,000 खुराकें जम गईं और बर्बाद हो गईं. प्रशासन ने इसके कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए हैं.