पिछले 24 घंटों में 18,732 नए मामले, एक जुलाई के बाद एक दिन में Covid-19 के सबसे कम केस

New COVID-19 Cases: देश में एक जुलाई के बाद से सबसे कम कोरोनावायरस के नए मामले सामने आए हैं. हालांकि, संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,01,87,850 हो गई है. पिछले 24 घंटों में देशभर में 279 मरीजों की कोविड-19 की वजह से मौत भी हुई है.

खास बातें

  • देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 18,732 नए केस
  • देश में कोरोनावायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,01,87,850 हुई
  • एक जुलाई के बाद सबसे कम कोविड-19 संक्रमण के नए केस
नई दिल्ली:

देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 18,732 नए केस सामने आए हैं, जो एक जुलाई के बाद एक दिन में Covid-19 के सबसे कम मामले हैं. इसके साथ ही देश में कोरोनावायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,01,87,850 हो गई है. हालांकि, पिछले 24 घंटों में देशभर में 279 मरीजों की कोविड-19 की वजह से मौत भी हुई है. देशभर में अब तक कुल 1,47,622 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो चुकी है. 1 जुलाई को 18,653 नए मामले सामने आए थे. 

देशभर में कोरोना संक्रमण से रिकवरी की दर अब तक सबसे ज्यादा 95.81 फीसदी रिकॉर्ड की गई है. इसके साथ ही एक्टिव मरीज अब तक सबसे कम 2.73 फीसदी रिकॉर्ड किए गए हैं. देश में कोविड-19 की वजह से मौत की दर अब 1.44 फीसदी पर आ गई है, जबकि पॉजिटिविटी रेट 1.98% दर्ज की गई है.

WHO प्रमुख ने दी चेतावनी, कोरोना वायरस अंतिम महामारी नहीं, मानव नहीं संभला तो...

देशभर में पिछले 24 घंटों में 21,430 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. यानी संक्रमित होने वाले नए मरीजों से ज्यादा तेज रफ्तार ठीक हुए मरीजों की है. देश में अब तक कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 97 लाख, 61 हजार, 538 हो चुकी है. देश में कुल एक्टिव मामले 2,78,690 है. पिछले 24 घंटों में 9,43,368 सैंपल की जांच हुई है. अब तक देशभर में कुल 16 करोड़, 81 लाख, 02 हजार 657 सैंपल की जांच हो चुकी है.

ब्रिटेन से दिल्ली लौटे दो और यात्री कोरोना पॉजिटिव मिले, लौटने वाले कुल 21 संक्रमित

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 655 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली में 24 घंटे में संक्रमण से 23 लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में कोरोना का रिकवरी रेट- 97.21%  जोकि अब तक सबसे ज़्यादा है. वहीं एक्टिव मरीज़ों की दर 1.11%  है तो जो कि अब तक सबसे कम है. 

वीडियो- दिल्ली में कोरोना वायरस काबू में आया, महज 655 नए मामले सामने आए
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com