Coronavirus in India:भारत में कोरोनावायरस ने तोड़ा अब तक का सारा रिकॉर्ड, बीते 24 घंटे में 7,964 नए मामले, 265 मौतें

Coronavirus in India: कोरोनावायरस  का प्रकोप थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार शनिवार सुबह तक देश में अब तक कुल 1,73,763 मरीज सामने आए हैं,

नई दिल्ली:

Coronavirus in India: कोरोनावायरस  का प्रकोप थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार शनिवार सुबह तक देश में अब तक कुल 1,73,763 मरीज सामने आए हैं, जबकि 4971 लोगों की मौत हो चुकी है. 24 घंटे में सबसे ज्यादा नए केस और सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. पिछले 24 घंटे में 7964 नए मामले सामने आए हैं वहीं 265.लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा मरीज 11,264 रिकवर हुए हैं अब तक 82370 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं. वहीं रिकवरी रेट की बात करें तो वह बढ़कर 47.40 फीसदी हो गई है.

सबसे अधिक चिंतित करने वाले हालात महाराष्ट्र के हैं. शुक्रवार को महाराष्ट्र में 2682 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही यहां संक्रमितों का आंकड़ा 62 हजार के पार हो गया. अब राज्य में कुल 62,228 संक्रमित हो गए हैं. राज्य में एक दिन में 116 लोगों की मौत इस वायरस के संक्रमण से हुई है. यह राज्य में एक दिन में सबसे ज़्यादा लोगों की मौत का आंकड़ा है. इसके साथ ही राज्य में मरने वालों की संख्या 2000 के पार हो गई है. अब तक महाराष्ट्र में कुल 2098 लोगों की मौत इस वायरस से हो चुकी है. मुंबई में कोरोना के 1447 नए मामले सामने आए हैं जबकि 38 लोगों की मौत हुई है.  मुंबई में कुल कोरोना संक्रमित 36932 हो गए हैं और 1173 लोगों की जान अब तक इस वायरस की वजह से गई है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


Video: दिल्ली के पांच होटलों को पांच प्राइवेट अस्पतालों के साथ अटैच किया गया