Covid-19 : उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,92,308 हुई; कुल मामलों का सिर्फ 1.81 प्रतिशत

बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ने और संक्रमण के नए मामलों में गिरावट आने से उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी आई है. एक दिन में कुल उपचाराधीन मामलों में 4,893 मामलों की गिरावट दर्ज की गई है.

Covid-19 : उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,92,308 हुई; कुल मामलों का सिर्फ 1.81 प्रतिशत

प्रतिकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली:

देश में कोविड-19 (Covid-19) के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,92,308 रह गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.81 प्रतिशत है. देश के कुल उपचाराधीन मामलों में से 73 प्रतिशत मामले केरल, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने बुधवार को यह जानकारी दी. मंत्रालय ने कहा कि अब तक, कुल 8,06,484 लोगों को कोविड-19 के टीके लगाए गए हैं. पिछले 24 घंटे के अंतराल में आयोजित 2,398 सत्रों में 1,31,649 लोगों को टीका लगाया गया. अब तक कुल 14,118 सत्र आयोजित किए गए हैं.

बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ने और संक्रमण के नए मामलों में गिरावट आने से उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी आई है. एक दिन में कुल उपचाराधीन मामलों में 4,893 मामलों की गिरावट दर्ज की गई है. मंत्रालय ने कहा, "उपचाराधीन मामलों में लगातार गिरावट के राष्ट्रीय परिदृश्य में 17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में प्रति दस लाख जनसंख्या पर ये मामले राष्ट्रीय औसत से भी कम है. भारत में प्रति दस लाख जनसंख्या पर 7,689 मामले हैं."

कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगेगा टीका : सूत्र

देश के कुल इलाजरत मामलों में से 73 प्रतिशत मामले केरल, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में हैं. मंत्रालय ने कहा कि 24 घंटे के अंतराल में कुल 19,965 लोग ठीक हुए हैं. देश में संक्रमण से ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,02,65,706 हो गई है. ठीक होने वाले मरीजों में से 87.06 फीसदी 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के हैं. केरल में एक दिन में सबसे अधिक 7,364 मरीज ठीक हुए. महाराष्ट्र में 4,589 मरीज ठीक हुए.

भारत में कुल COVID-19 केस 1.06 करोड़ पार, पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 15,223 नए मामले

संक्रमण के नए मामलों में से 83 फीसदी मामले आठ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में आए हैं. केरल में पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक 6,815 नए मामले सामने आए. महाराष्ट्र में 3,015 नए मामले आए जबकि छत्तीसगढ़ में 594 नए मामले सामने आए हैं. 24 घंटे के अंतराल में देश में हुईं 151 मौतों में से 83.44 प्रतिशत मौतें आठ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में हुई हैं. महाराष्ट्र में 59 मौतें हुईं. केरल में 18 और छत्तीसगढ़ में 10 लोगों की मौत हुई है.

Video: दूसरे चरण में वैक्सीन लेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)