Coronavirus India Updates: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का बुधवार सुबह दोबारा से कोरोना टेस्ट होगा

COVID-19 India Cases: स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में इस वायरस से संक्रमितों की संख्या 3,32,424 हो गई है.

Coronavirus India Updates: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का बुधवार सुबह दोबारा से कोरोना टेस्ट होगा

Coronavirus India Live Updates: भारत में बढ़ रही है COVID-19 के संक्रमितों की संख्या

Coronavirus Cases in India Updates: दुनिया के तमाम देशों के साथ-साथ भारत में भी कोरोना वायरस (COVID-19) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस मरीज़ों की कुल संख्या 3,43,091 हो गई है और जबकि इस वायरस से अब तक 9,900 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10,667 नए मामले सामने आए हैं और 380 लोगों की जान गई है. हालांकि, राहत की बात यह है कि 1,80,013 मरीज़ कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट 52.46 प्रतिशत पर पहुंच गया है. देश के सभी राज्यों से कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. कई राज्य ऐसे भी हैं, जो इस महामारी से मुक्त हो चुके थे लेकिन प्रवासियों के राज्य में दाखिल होने से वह फिर से इस संक्रमण की जद में आ गए. देशभर में चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन से बाहर निकलने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज और कल राज्यों के मुख्यमंत्रियों तथा केंद्रशासित क्षेत्रों के प्रशासकों के साथ इस महामारी पर लगाम लगाने के प्रयासों को लेकर चर्चा करेंगे. 

Jun 16, 2020 23:21 (IST)
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का बुधवार सुबह दोबारा से कोरोना टेस्ट होगा
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का बुधवार सुबह दोबारा से कोरोना टेस्ट होगा. सूत्रों के मुताबिक 'स्वास्थ्य मंत्री को दोबारा तेज बुखार चढ़ गया है और लक्षण कोरोना जैसे बने हुए हैं. ऐसे में डॉक्टर्स दोबारा टेस्ट करके देखना चाहते हैं.'
Jun 16, 2020 22:56 (IST)
दिल्ली में कोरोना से मौत का टूटा रिकॉर्ड, संक्रमितों का आंकड़ा 45 हजार के करीब पहुंचा
देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कोरोना से मौत का रिकॉर्ड टूट गया. दिल्ली में बीते 24 घंटे में 93 लोगों की जान गई जो एक दिन में सबसे ज्यादा है. दिल्ली में कोरोना का आंकड़ा अब बढ़कर 44688 हो गया. बीते 24 घंटे में 520 मरीज ठीक हुए हैं और अब तक कुल 16,500 मरीज इलाज के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं. यहीं नही 344 पुरानी मौत भी आज के बुलेटिन में शामिल हुई, इसके बाद दिल्ली में मौत का कुल आंकड़ा 1400 से बढ़कर सीधा 1837 हो गया है. दिल्ली में कोरोना से मरने वाले की दर दर 4.11% है, वहीं, रिकवरी रेट 36.92% है.
Jun 16, 2020 19:03 (IST)
तमिलनाडु में कोविड-19 से एक दिन में सबसे अधिक 49 लोगों की मौत
तमिलनाडु में कोविड-19 से एक दिन में सबसे अधिक 49 लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 528 हुई. संक्रमण के 1,515 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की तादाद 48,019 पर पहुंची.
Jun 16, 2020 17:18 (IST)
मिजोरम में कोविड-19 के चार नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 121 हुई
मिजोरम में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के चार नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद इस पूर्वोत्तर राज्य में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या 121 हो गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एक व्यक्ति स्वस्थ हो चुका है और 120 का इलाज चल रहा है.
Jun 16, 2020 15:46 (IST)
पिछले 24 घंटे में 10,000 से ज्यादा मरीज़ ठीक
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान, 10215 लोग ठीक हुए हैं. अब तक कुल 1,80,012 मरीज़ ठीक हो चुके हैं, रिकवरी रेट बढ़कर 52.47 प्रतिशत पर पहंच गया है. यह दर्शाता है कि आधे से ज्यादा लोग वायरस से उभर रहे हैं.
Jun 16, 2020 15:32 (IST)
कंटेनमेंट ज़ोन में कोरोना टेस्टिंग में लाई जाए तेजी
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के महानिदेशक डॉक्टर बलराम भार्गव ने केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय को पत्र लिखकर कंटेनमेंट ज़ोन में COVID-19 की टेस्टिंग में तेजी लाने के लिए कहा है. साथ ही दिल्ली में अस्पतालों के लिए रैपिड एंटीजन डिटेक्शन टेस्ट का उपयोग करने का निर्देश देने को कहा है.

Jun 16, 2020 15:17 (IST)
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. सोमवार की रात तेज बुखार और सांस लेने में दिक्कत होने पर राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. मंगलवार की सुबह ही उनका कोरोना टेस्ट किया गया था. सोमवार को उनका ऑक्सीजन लेवल अचानक गिर गया था.
Jun 16, 2020 12:33 (IST)
दिल्ली के सीमापुरी के SDM पंकज भटनागर कोरोना पॉजिटिव हुए है. 3-4 दिन पहले रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. SDM पंकज भटनागर को बुखार था टेस्ट कराया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अपने आपको घर मे क्वारंटाइन  किया है.
Jun 16, 2020 12:23 (IST)
भारत में अमेरिकी राजदूत केन जेस्टर ने भारत को 100 वेंटिलेटर की पहली खेप सौंपी. उन्होंने कहा कि COVID-19 महामारी हम सभी के लिए एक अभूतपूर्व वैश्विक स्वास्थ्य खतरा है. 

Jun 16, 2020 11:50 (IST)
ओडिशा में 24 घंटे में कोरोना के 108 नए मामले
ओडिशा में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 108 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 4000 के पार पहुंच गया है


Jun 16, 2020 11:13 (IST)
राजस्थान में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा  13,096 पहुंचा
राजस्थान में आज कोरोना के 115 मामले दर्ज किए गए हैं और एक शख्स की मौत हो गई. इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा  13,096 हो गया है, जिसमें से 302 लोगों की अब तक मौत हो गई जबकि 9794 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. 

Jun 16, 2020 09:57 (IST)
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री का होगा कोरोना टेस्ट
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को तेज बुखार आने की जानकारी मिली है. कल रात से उन्हें सांस लेने में भी थोड़ी दिक्कत थी. जिसके बाद सत्येंद्र जैन को राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का आज कोरोना टेस्ट होगा. उनका ऑक्सीजन लेवल अचानक गिरा था.
Jun 16, 2020 09:48 (IST)
1,80,013 मरीज़ अब तक हुए ठीक
स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस मरीज़ों की कुल संख्या 3,43,091 हो गई है और जबकि इस वायरस से अब तक 9,900 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10,667 नए मामले सामने आए हैं और 380 लोगों की जान गई है. हालांकि, राहत की बात यह है कि 1,80,013 मरीज़ कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट 52.46 प्रतिशत पर पहुंच गया है.
Jun 16, 2020 09:47 (IST)
सत्येंद्र जैन को तेज बुखार
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को तेज बुखार, सांस लेने में भी थोड़ी परेशानी के बाद राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. 
Jun 16, 2020 09:09 (IST)
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस विधायक दल के नेता ने पृथक-वास में रहने का किया फैसला
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने कोविड-19 के मरीज के सम्पर्क में आने के संदेह के बाद खुद को घर में पृथक कर लिया है. 

Jun 16, 2020 07:50 (IST)
दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की आज होने वाली अहम बैठक रद्द
दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की आज सुबह 11 बजे होने वाली बेहद अहम बैठक रद्द कर दी गई है.

Jun 16, 2020 07:48 (IST)
उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 1,845 हुई
उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना वायरस के 26 और मामले सामने आने से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,845 हो गयी. अब तक, राज्य में कोरोना वायरस के कारण 24 लोगों की मौत हुई है. 
Jun 16, 2020 07:48 (IST)
कोरोना वायरस: झारखंड में स्वस्थ होने की दर 51.33 प्रतिशत
झारखंड के स्वास्थ्य सचिव डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी ने सोमवार को बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर 51.33 प्रतिशत है और कोरोना वायरस तथा मानसून संबंधी रोगों को लेकर संक्रमण की स्थिति जानने के लिए कि 18 जून से ग्रामीण और शहरी स्तर पर पूरे राज्य में स्वास्थ्य सर्वेक्षण प्रारंभ किया जायेगा. 
Jun 16, 2020 07:48 (IST)
छत्तीसगढ़ में कोरोना के 44 नए मामले सामने आए
छत्तीसगढ़ में सोमवार को 44 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई जिससे राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1715 हो गई. 

Jun 16, 2020 07:48 (IST)
बिहार में कोरोना वायरस से अब तक 38 की मौत
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अब तक 38 लोगों की मौत हो जाने के बीच सोमवार को इस वायरस से संक्रमितों की संख्या बढकर 6662 हो गयी. 

Jun 16, 2020 07:47 (IST)
मेरठ में कोरोना के 40 नए मरीज मिले, एक की मौत
मेरठ के लिए सोमवार का दिन भयावह रहा और जनपद में कोरोना वायरस के अब तक के सबसे अधिक 40 नए मामले सामने आए। वहीं एक मरीज की मौत भी हो गयी.