Coronavirus India Updates: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन कोरोनावायरस से संक्रमित

COVID-19 India Cases: स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में इस वायरस से संक्रमितों की संख्या 3,32,424 हो गई है.

Coronavirus India Updates: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन कोरोनावायरस से संक्रमित

प्रतीकात्मक तस्वीर

Coronavirus Cases in India Updates: दुनिया के तमाम देशों के साथ-साथ भारत में भी कोरोना वायरस (COVID-19) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. एक दिन में करीब 11 हजार नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 3.54 लाख के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस मरीज़ों की कुल संख्या 3,54,065 हो गई है और जबकि इस वायरस से अब तक 11,903 लोगों की मौत हो चुकी है.वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10,974 नए मामले सामने आए हैं. 2003 लोगों की जान गई है. राज्यों द्वारा COVID-19 से हुई मौतों के आंकड़े अपडेट कर दिए जाने की वजह से पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस की वजह से मरने वालों की तादाद पहली बार 2,000 पार कर गई. हालांकि, राहत की बात यह है कि 1,86, 935 मरीज़ कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट 52.79 प्रतिशत पर पहुंच गया है. 

Jun 18, 2020 00:06 (IST)
तमिलनाडु ने पहली बार एक दिन में 25,463 नमूनों की जांच की और 2,174 लोग संक्रमित पाए गए जो 24 घंटे में सबसे ज्यादा है. इसके बाद कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 50,000 के पार पहुंच गए.

Jun 17, 2020 23:50 (IST)
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिये ओडिशा में जून अंत तक ट्रेन और हवाई यात्राओं पर पाबंदी जारी रखने का अनुरोध किया.
Jun 17, 2020 22:11 (IST)
मुंबई में कोरोनावायरस के 1359 नए मामलों से संक्रमित लोगों की संख्या 61,501 हुई , संक्रमण से 77 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 3242 हुई.
Jun 17, 2020 20:18 (IST)
दिल्ली में कोरोना टेस्ट के रेट घटेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर हाई लेवल एक्सपर्ट कमिटी ने अपनी रिपोर्ट दी है. कोरोना टेस्ट का रेट अब 2400 रुपये तय किया गया है. गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार को इस पर एक्शन लेने के लिए कहा है. यानी अब दिल्ली में कोरोना टेस्ट 4500 की बजाय 2400 रुपये में प्राइवेट लैब से करा सकेंगे.
Jun 17, 2020 20:04 (IST)
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो गए हैं. सत्येंद्र जैन की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को सोमवार की रात तेज बुखार और सांस लेने में दिक्कत होने पर राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था.
Jun 17, 2020 19:33 (IST)
गुजरात में एक मंत्री को गांधीनगर में मुख्यमंत्री कार्यकाल में प्रवेश करने के दौरान मास्क नहीं लगाने पर बुधवार को 200 रुपये का जुर्माना देना पड़ा.
Jun 17, 2020 19:08 (IST)
महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे के दौरान तीन और पुलिसकर्मियों की कोरोनावायरस संक्रमण से मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 से जान गंवाने वाले पुलिस कर्मियों की कुल संख्या 45 हो गई है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. हालांकि 24 घंटे के दौरान ही कुल 366 पुलिसकर्मी ठीक भी हुए हैं.
Jun 17, 2020 18:15 (IST)
दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को पत्र लिखकर मांग की है कि सीबीएसई (CBSE Board Exams 2020) के बचे हुए पेपर न कराए जाएं. मनीष सिसोदिया ने कहा है कि कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते जो हालात पैदा हुए हैं, उनमें एग्जाम कराना बहुत ही मुश्किल है. लिहाजा, एग्जाम रद्द करके, प्री बोर्ड या इंटरनल मार्क्स के आधार पर रिजल्ट जारी कर दिया जाए. 
Jun 17, 2020 17:23 (IST)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोनावायरस संक्रमण को फैलने से रोकने और इससे बचाव के लिए जनता के बीच निरन्तर जागरुकता फैलाने के निर्देश दिए हैं.
Jun 17, 2020 16:36 (IST)
उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण से 30 और लोगों की मौत होने से संक्रमण से मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 465 हो गई. वहीं संक्रमण के 591 नये मामले सामने आने से संक्रमण के मामले 15 हजार का आंकडा पार कर गए.
Jun 17, 2020 16:09 (IST)
पीएम मोदी ने कहा कि हमें हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर को मज़बूत करना है, जिससे हर कोरोना पीड़ित का इलाज हो सके... रिकवरी रेट में बढ़ोतरी हुई है... फेस कवर, मास्क और सैनिटाइज़र का इस्तेमाल बहुत महत्वपूर्ण है...
Jun 17, 2020 15:45 (IST)
कोरोना के हालात पर मुख्यमंत्रियों संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि हमें टेस्टिंग पर बल देना बहुत जरूरी है. जिससे हम संक्रमित को आइसोलेट करके इलाज करें. टेस्टिंग कैपिसिटी का पूरा इस्तेमाल हो और इसे बढ़ाया भी जाए. 
Jun 17, 2020 14:56 (IST)
आंध्र प्रदेश में कोरोना के आज 275 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ संक्रमितों का आंकड़ा  बढ़कर 5,555 हो गया. इसमें से 2,559 एक्टिव केस हैं. अब तक 90 लोगों की मौत हो चुकी है. 

Jun 17, 2020 14:52 (IST)
पॉजिटिव होने पर सीधे मरीज़ को नहीं दें जानकारी : बीएमसी
बीएमसी ने कोरोना से जुड़े प्रोटोकॉल में परिवर्तन करते हुए अब लैबोरेटरी को कहा है कि कोई भी पॉजिटिव रिपोर्ट सीधे मरीज या अस्पताल को ना बताई जाए. लैबोरेटरी मरीज की पॉजिटिव रिपोर्ट पहले BMC को भेजेगी उसके बाद BMC मरीज या अस्पताल को सूचित करेगी. BMC के इस आदेश के मुताबिक निगेटिव रिपोर्ट सीधे मरीज को दी जा सकती है.

Jun 17, 2020 12:50 (IST)
हिमाचल में कोरोना के 8 नए मामले सामने आए. संक्रमितों का आंकड़ा 568 पहुंचा. जिसमें से 185 एक्टिव केस है. मृतकों की संख्या 6 हुई

Jun 17, 2020 11:27 (IST)

राजस्थान में आज सुबह 10.30 बजे तक कोरोना के 122 नए मामले सामने आए हैं और एक शख्स की वायरस की वजह से मौत हुई. राजस्थान में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 13,338 पर पहुंच गया है.

Jun 17, 2020 11:24 (IST)
कोरोना के 65 फीसदी मामले सिर्फ 4 राज्यों से
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोनावायरस के मामलों में 65.14 प्रतिशत हिस्सेदारी सिर्फ चार राज्यों की है. इनमें महाराष्ट्र  (32.04 प्रतिशत), तमिलनाडु (13.56 प्रतिशत),  दिल्ली ( 12.62 प्रतिशत) और गुजरात (6.94 प्रतिशत) शामिल हैं. 
Jun 17, 2020 10:02 (IST)
संक्रमितों का आंकड़ा 3.54 लाख के पार
स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस मरीज़ों की कुल संख्या 3,54,065 हो गई है और जबकि इस वायरस से अब तक 11,903 लोगों की मौत हो चुकी है.वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10,974 नए मामले सामने आए हैं. 2003 लोगों की जान गई है. हालांकि, यह पिछले 24 घंटे में हुई मौतों का आंकड़ा नहीं है. क्योंकि  कुछ राज्यों ने इसमें पुरानी मौतों को भी जोड़ा है. हालांकि, राहत की बात यह है कि 1,86, 935 मरीज़ कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट 52.79 प्रतिशत पर पहुंच गया है.
Jun 17, 2020 00:29 (IST)
असम में कोरोना के 191 नए मामले, राज्य में कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4,510 हुई

असम में कोरोना के मामलों की संख्या 4510 हो गई है. जिसमें 2088 एक्टिव मामले हैं. इस महामारी से 8 लोगों की मौत हो चुकी है.